ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सहायक कोच नियुक्त किए गए डेनियल विटोरी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सहायक कोच नियुक्त किए गए डेनियल विटोरी

मेलबर्न। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को ऑस्ट्रेलिया पु्रुष क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया है। न्यूजीलैंड के लिये 113 टेस्ट खेल चुके विटोरी को इंडियन प्रीमियर लीग , ऑस्ट्रेलिया की टी20 बिग बैश लीग , इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में कोचिंग का अनुभव है। वह बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार रह चुके हैं। …

मेलबर्न। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को ऑस्ट्रेलिया पु्रुष क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया है। न्यूजीलैंड के लिये 113 टेस्ट खेल चुके विटोरी को इंडियन प्रीमियर लीग , ऑस्ट्रेलिया की टी20 बिग बैश लीग , इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में कोचिंग का अनुभव है। वह बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार रह चुके हैं। इसके अलावा मार्च में पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार थे।

डेनियल विटोरी अगले महीने के श्रीलंका दौरे से कमान संभालेंगे। आंद्रे बोरोवेक को भी ऑस्ट्रेलिया का सहायक कोच बनाया गया है जो श्रीलंका में ए टीम का मार्गदर्शन करेंगे। दोनों मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ काम कर चुके हैं।

शानदार रहा है विटोरी का अंतरराष्ट्रीय करियर
विटोरी ने 113 टेस्ट में 34.36 की औसत से 362 विकेट लिए हैं। बल्ले से उन्होंने छह शतकों की मदद से 4,531 रन बनाए हैं। विटोरी के नाम वनडे क्रिकेट के 295 मैचों में 31.72 की औसत से 305 विकेट हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 4.13 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। वहीं बल्ले से उन्होंने चार अर्धशतकों की मदद से 2,253 रन अपने नाम किए हैं। 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 205 रन और 38 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : Asia Cup: भारत ने आखिरी क्षणों में गंवाया गोल, पाकिस्‍तान से रोमांचक मैच हुआ ड्रॉ