CUET PG 2022: सीयूईटी पीजी परीक्षा के पहले चरण की आज से शुरुआत, जानें एग्जाम की गाइडलाइंस

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी पीजी परीक्षा के प्रथम चरण की आज से शुरूआत हो गई है। एनटीए ने इस परीक्षा के लिए पूरी तैयार कर ली है। बता दें ये परीक्षा देश में 500  शहरों और विदेशों में 13 शहरों में आयोजित की जा रही है। सीयूईटी पीजी परीक्षा में 3.57 लाख उम्मीदवारों के …

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी पीजी परीक्षा के प्रथम चरण की आज से शुरूआत हो गई है। एनटीए ने इस परीक्षा के लिए पूरी तैयार कर ली है। बता दें ये परीक्षा देश में 500  शहरों और विदेशों में 13 शहरों में आयोजित की जा रही है। सीयूईटी पीजी परीक्षा में 3.57 लाख उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है।

परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा एक सितंबर से 12 सितंबर तक दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। बता दें कि सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड एक से तीन सितंबर तक होने वाली परीक्षा के लिए ही जारी किया गया है। इसके बाद की तिथि में होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे। बता दें इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम की टाइमिंग और परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 गाइडलाइन्स के साथ कुछ अन्य जरूरी निर्देशों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।

परीक्षा गाइडलाइंस 

  • सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड (CUET PG admit card) को A4 साइज के पेपर पर डाउनलोड करें. एडमिट कार्ड और वैलिट आईडी प्रूफ के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • परीक्षा केंद्र पर एक वैध आईडी प्रूफ और एक हालिया फोटोग्राफ लेकर जरूर जाएं।
  • सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र स्थल, समय और महत्वपूर्ण निर्देशों की जांच करें।
  • परीक्षा केंद्र पर सभी उम्मीदवारों को कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
  • परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार ओएमआर शीट भरने के लिए नीली या काली स्याही वाला पेन लेकर जाएं।
  • फेस मास्क पहनकर जाएं और साथ में हैंड सैनिटाइज़र (50 मिली) ले जाएं।
  • पानी की पारदर्शी बोतल भी लेकर जाएं।
  • मधुमेह रोगी हैं तो अपनी दवा साथ लेकर जाएं।
  • इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवार, दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को साथ में ले जाना न भूलें।

ये भी पढ़ें- नीट-पीजी की काउंसलिंग 19 सितंबर से शुरू होने की संभावना: सूत्र