सीआरपीएफ ने कहा- सहकर्मियों पर गोलीबारी करने वाला जवान ‘भावनात्मक तनाव’ में था, अचानक खो दिया था मनोवैज्ञानिक असंतुलन

सीआरपीएफ ने कहा- सहकर्मियों पर गोलीबारी करने वाला जवान ‘भावनात्मक तनाव’ में था, अचानक खो दिया था मनोवैज्ञानिक असंतुलन

नई दिल्ली। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार को कहा कि अपने चार सहकर्मियों की गोली मारकर हत्या करने और तीन अन्य को घायल करने वाला जवान कथित तौर पर ”भावनात्मक तनाव” से गुजर रहा था, जिस वजह से अचानक उसने मनोवैज्ञानिक असंतुलन खो दिया। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बस्तर क्षेत्र में केन्द्रीय …

नई दिल्ली। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार को कहा कि अपने चार सहकर्मियों की गोली मारकर हत्या करने और तीन अन्य को घायल करने वाला जवान कथित तौर पर ”भावनात्मक तनाव” से गुजर रहा था, जिस वजह से अचानक उसने मनोवैज्ञानिक असंतुलन खो दिया।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बस्तर क्षेत्र में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 50वीं बटालियन के एक शिविर में ​जवान रितेश रंजन ने अपने साथियों पर एके-47 राइफल से गोली चला दी थी, जिससे चार जवानों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों और जवानों ने आरोपी जवान को किसी तरह काबू में किया। सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ” स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने घटना के कारण का पता लगाने और उपचारात्मक उपाय के सुझाव देने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।” उन्होंने कहा, ” प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि किसी भावानात्मक तनाव के कारण कॉन्स्टेबल रितेश रंजन ने अचानक मनोवैज्ञानिक असंतुलन खो दिया और गुस्से में आकर अपने कर्मियों पर गोलियां चला दीं।”

उन्होंने बताया किसीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी), 50वीं बटालियन (जहां गोलीबारी हुई) के कमांडेंट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं। प्रवक्ता ने कहा, ” सभी घायलों को आवश्यक उपचार मुहैया करा दिया गया है। ” जिन घायलों को अतिरिक्त उपचार की आवश्यकता है उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़: सुकमा के सीआरपीएफ शिविर में गोलीबारी, जवान ने गोली मारकर चार साथियों की जान ली, तीन अन्य घायल

ताजा समाचार

Kannauj: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, दूसरी लड़की से कर ली सगाई, विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को दी धमकी
कानपुर के सचेंडी में सड़क हादसे में दो की मौत; बाइक सवार बिल्हौर का रहने वाला, एक अन्य की नहीं हो सकी शिनाख्त
कानपुर देहात में तमंचे से फायर कर मारपीट के बाद युवक को नदी किनारे फेंका; सात नामजद व चार दर्जन अज्ञात के खिलाफ FIR
कासगंज में लगा जागरूकता शिविर, अपराधों को रोकने के लिए अपर जिला जज ने दी जानकारी
Mahoba: मधुमक्खियों के हमले से अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम, एक महीने के अंदर दूसरी घटना, सहमे लोग
पीलीभीत: सराफा बाजार में स्वीकृत हुई शराब की दुकान, व्यापारी परेशान, बोले- 100 मीटर दायरे में है तीन पुरातन मंदिर