रामपुर में देश के पहले ‘अमृत सरोवर’ का उद्घाटन किया जाएगा: मुख्तार अब्बास नकवी
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को देश के पहले ‘अमृत सरोवर’ का राज्य के रामपुर में उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर जिले में कम से कम 75 तालाब या ‘अमृत सरोवर’ …
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को देश के पहले ‘अमृत सरोवर’ का राज्य के रामपुर में उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर जिले में कम से कम 75 तालाब या ‘अमृत सरोवर’ बनाने का आह्वान किया था।
नकवी ने एक बयान में कहा कि जिला प्रशासन, पंचायत, ग्रामीणों और आम लोगों के सहयोग से कम समय में उत्तर प्रदेश के रामपुर में इस तालाब का निर्माण किया जा सका। उन्होंने कहा कि पिछले महीने अपने “मन की बात” कार्यक्रम में मोदी ने इस तालाब का उल्लेख किया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उक्त स्थान कूड़े से भरा था लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से गंदे तालाब को पुनर्जीवित किया गया।
यह भी पढ़ें- पंजाब: नशीले पदार्थ के खिलाफ जंग छेड़ने का मुख्यमंत्री मान का एलान