कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की, नामांकन 24 से 30 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे। यदि आवश्यक हो, तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा और उसके परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। नामांकन 24 सितंबर से 30 …

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे। यदि आवश्यक हो, तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा और उसके परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना जारी होने के बाद अब नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।

अधिसूचना जारी होने से एक दिन पहले बुधवार को, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के चुनावी समर में उतरने का स्पष्ट संकेत देने के बाद यह संभावना प्रबल हो गई है कि 22 साल बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी का प्रमुख चुनाव के जरिये चुना जाएगा।

गहलोत ने कहा कि वह पार्टी का फैसला मानेंगे, लेकिन उससे पहले राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए मनाने का एक आखिरी प्रयास करेंगे। दूसरी तरफ, पहले से ही चुनाव लड़ने का संकेत दे रहे लोकसभा सदस्य थरूर ने बुधवार को कांग्रेस के मुख्यालय में पहुंचकर पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की और नामांकन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की। कुछ अन्य नेताओं के भी चुनावी मैदान में उतरने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें : एक्शन में NIA और ED: 10 राज्यों में छापेमारी, PFI के 100 से अधिक सदस्य गिरफ्तार

ताजा समाचार

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को विधानसभा चुनाव नामांकन के लिए तिहाड़ जेल से किया गया रिहा
संभल : मस्जिदों और मदरसों में पकड़ी गई बिजली चोरी, सांसद बर्क सहित 1400 पर केस दर्ज...11 करोड़ का लगाया गया जुर्माना
लखीमपुर खीरी में 26 जनवरी से हेलमेट नहीं लगाया तो पेट्रोल भरवाने की सोचना भी नहीं...
गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, 17 से 21 जनवरी तक इन रास्तों पर पर जानें से बचें
शाहजहांपुर: नाबालिग से दरिंदगी करने वाले आरोपी को 20 साल की कैद
बरेली: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...इस ट्रेन का बदल दिया है रास्ता, कहीं आप भी सफर पर तो नहीं