प्रदेशवासियों में फिर बढ़ी चिंता, 24 घंटे में फिर मिले इतने कोरोना संक्रमित…

प्रदेशवासियों में फिर बढ़ी चिंता, 24 घंटे में फिर मिले इतने कोरोना संक्रमित…

लखनऊ। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संकट मंडराने लगा है। बीते दिनों में फिर से कोरोना संक्रमितों में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक बार फिर प्रदेशवासियों और सरकार की चिंताएं कहीं न कहीं बढ़ती नजर आ रही हैं। सोमवार को 8 नए मरीज समेत 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव …

लखनऊ। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संकट मंडराने लगा है। बीते दिनों में फिर से कोरोना संक्रमितों में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक बार फिर प्रदेशवासियों और सरकार की चिंताएं कहीं न कहीं बढ़ती नजर आ रही हैं।

सोमवार को 8 नए मरीज समेत 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 2 मरीजों के दोबारा जांच कराई गई थी। जिस में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वर्तमान में राजधानी के अंदर कुल 52 सक्रिय केस हैं। 2 मरीज पीजीआई और केजीएमयू में भर्ती हैं।

बता दें कि, जानकीपुरम में हिमाचल प्रदेश से लौटे एक ही परिवार के 2 सदस्यों में वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इंदिरा नगर निवासी युवक गुड़गांव से लौटा था। लौटने के बाद जांच कराई इसमें युवक और उसकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक अन्य व्यक्ति ने कमांड अस्पताल में इलाज से पहले कोरोना की जांच कराई जिस में संक्रमण का पता चला। इसके अलावा पंजाब से लौटे जवान और बिहार और आगरा से लौटे दो व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

पढ़ें- ईपीएल नहीं होगा स्थगित, खिलाड़ियों से टीके लगवाने का आग्रह

जिला सर्विलांस अधिकारी मिलिंद वर्धन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक किसी भी मरीज में लक्षण नहीं है। सभी होम आइसोलेशन में हैं। सभी संक्रमितों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है।

अब तक लगभग 400 लोगों की हुई कांटेक्ट ट्रेसिंग

कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की लगातार जांच कराई जा रही है।बीते सोमवार को मरीजों के संपर्क में आने वाले करीब 400 लोगों की जांच कराई गई है। साथ ही इन सभी नमूनों को जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है।

ताजा समाचार