Mahoba: भीषण गर्मी के चलते खड़ी बस में लगी आग, रोडवेज में मची अफरा-तफरी, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू
महोबा, अमृत विचार। जिले में बढते तापमान और भीषण गर्मी के चलते शुक्रवार को रोडवेज परिसर में खड़ी एक बस में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मंच गई। बस से निकलती आग की लपटों को देख एआरएम महोबा के निर्देश पर रोडवेज के अग्निशमन यंत्रों से रोडवेज कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। सूचना के 20 मिनट बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई, दमकल विभाग की टीम ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे रोडवेज में खड़ी अन्य बसों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नही हो सका।
शुक्रवार को महोबा डिपो की बस दोपहर में मुस्करा से चलकर महोबा आई, करीब 55 किलोमीटर का सफर पूरा कर रोडवेज महोबा परिसर में बस को खड़ी करके सवारियां उतार दी गई, बस दूसरे चक्कर में जाने के लिए रोडवेज में खड़ी थी, तभी तेज धूप और बस गर्म होने के कारण अचानक धूं धूं कर जलने लगी, जिससे रोडवेज में अफरा तफरी मंच गई। अन्य बसों में बैठे यात्री भागने लगे। लेकिन गनीमत यह रही कि मुस्करा जाने वाली बस में एक भी सवारी नही बैठी थी, जिससे बढा हादसा टल गया।
रोडवेज की बस में आग लगते देख रोडवेज और वर्कशाॅप के कर्मचारियों ने रोडवेज में रखे अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाना शुरू कर दी। परिसर में लगे पानी के बॉल समय पर न खुल पाने के कारण से आग पर काबू पाने में देरी हुई। सूचना के 20 मिनट के बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गईं। और रोडवेज कर्मचारियों के सहयोग से आधा घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक दुबे और यातायात प्रभारी अरविंद सिंह गौर मौके पर पहुंचे। रोडवेज बस में लगी आग के कारणों की जांच कराई जा रही है। सवारियां उतरने के बाद अचानक खड़ी बस में आग लग जाने से यात्री अब सहमे हुए है।
क्या कहते है एआरएम महोबा
रोडवेज महोबा के एआरएम डीके चौबे ने बताया कि बस मेें आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल रोडवेज के अग्निशमन यंत्र निकालकर रोडवेज वर्कशॅाप के कर्मचारियों ने काफी हद तक आग में काबू पा लिया था, बाद मे आई दमकल विभाग की टीम ने मेहनत से आग बुझाई जिससे बड़े नुकसान को बचा लिया। एआरएम ने बताया कि यात्रियों को उतारने के बाद चालक किसी काम से वर्कशॅप गया था, तभी अचानक बस मे आग लग गई। महोबा में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आस पास है, जो इस हादसे का संभावित कारण हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Sheetala Ashtami 2025: 21 अप्रैल को मनाई जाएगी शीतला अष्टमी, ज्योतिषाचार्य बोले- इस दिन व्रत रखने से समस्त रोग होंगे दूर
