रायबरेली: ठंड में मिला कंबल और साड़ी का सहारा, गरीबों के चेहरे पर दिखा सुकून

रायबरेली: ठंड में मिला कंबल और साड़ी का सहारा, गरीबों के चेहरे पर दिखा सुकून

रायबरेली। मौसम ने करवट बदली है, ठंड बढ़नें लगी है और बर्फीली हवाओं के बीच आसमान से कोहरा गिरने लगा है। ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त साधन हैं,वह लोग तो गर्म बिस्तरों में चैन की नींद ले रहें हैं। वहीं अभाव में जीवन बिताने वाले लोग ठंड में कांप-कांप कर बेबसी में रात …

रायबरेली। मौसम ने करवट बदली है, ठंड बढ़नें लगी है और बर्फीली हवाओं के बीच आसमान से कोहरा गिरने लगा है। ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त साधन हैं,वह लोग तो गर्म बिस्तरों में चैन की नींद ले रहें हैं। वहीं अभाव में जीवन बिताने वाले लोग ठंड में कांप-कांप कर बेबसी में रात गुजार रहें है।

इसी के बीच क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह ने खीरों ब्लॉक की भीतरी,खरगापुर, मानपुर, देवगांव, कालूपुर आदि गांवों में जरूरत मन्दो को हजारों की संख्या में कम्बल व साड़ियों का वितरण किया।कार्यक्रम के संबोधन में विधायक राकेश सिंह ने कहा कि अन्य प्रतिनिधि सांसद, विधायक सिर्फ दिखावे के लिए सेवा का चोला ओढ़ लेते हैं और जनता के हिस्से में जाने वाली विकास निधि का बंदरबाट करते हुए करोड़ो रूपये की होर्डिंग लगाते है।

पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किशोरी की मौत, मृतका के पिता ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

जिले का प्रतिनिधित्व करने वाला पंचवटी परिवार होर्डिंग बैनर न लगाकर अपनी शुद्ध कमाई से हरचन्द्रपुर व जिले में सेवा कार्यो को संपादित करता है।एक तरफ करोड़ो की लागत से होर्डिंग बैनर से चौराहे सजाए जा रहे है। दूसरी ओर पंचवटी परिवार वही राशि गरीब लोगों के इलाज,कन्याओं के विवाह में सहयोग व ठंड में कम्बल और साड़ियां बांट कर लोगों की सेवा कर रहा है। साथ ही पिछली सरकारों की तुलना में भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की।

विधायक ने अपने हाथों से दिव्यांगों,महिलाओं व बुजुर्गों को कम्बल और साड़ियां दी। जिसको पाकर जरूरत मन्दों के चेहरों पर खासी मुस्कान छा गयी। कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम सभाओं के प्रधान, क्षेत्रपंचायत सदस्य व भाजपा संगठन के लोग मौजूद रहे।