CM शिवराज देश के प्रमुख लोगों को देंगे श्री महाकाल लोक आने का निमंत्रण, कारीगरों के साथ किया भोजन
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश के प्रमुख लोगों को उज्जैन स्थित नवनिर्मित श्री महाकाल लोक देखने आने का निमंत्रण पत्र भेजेंगे। श्री चौहान ने आज श्री महाकाल लोक से जुड़ी आयोजन समिति के साथ विचार-विमर्श करते हुए समिति का आभार जताया। उन्होंने श्री महाकाल लोक संबंधित आगामी व्यवस्थाओं को लेकर समिति द्वारा …
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश के प्रमुख लोगों को उज्जैन स्थित नवनिर्मित श्री महाकाल लोक देखने आने का निमंत्रण पत्र भेजेंगे। श्री चौहान ने आज श्री महाकाल लोक से जुड़ी आयोजन समिति के साथ विचार-विमर्श करते हुए समिति का आभार जताया। उन्होंने श्री महाकाल लोक संबंधित आगामी व्यवस्थाओं को लेकर समिति द्वारा दिए गए सुझावों पर चर्चा की और उनसे सुझाव लिए।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित कहा- सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से करना घटिया राजनीतिक हरकत
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे देश के प्रमुख लोगों को पत्र के साथ श्री महाकाल का प्रसाद भेजेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे पत्र के माध्यम से देश के प्रमुख लोगों, सभी राज्यपाल, मुख्यमंत्रियों एवं केंद्रीय मंत्रियों को श्री महाकाल लोक के दर्शन का आमंत्रण देंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने श्री महाकाल लोक निर्माण में लगे मजदूर, कारीगरों का सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कारीगरों के साथ भोज भी किया।
उन्होंने कहा कि गुड़ी पड़वा से लेकर होली तक भी देश दुनिया के लोग श्री महाकाल लोक के दर्शन को आएंगे, इस योजना पर काम करें। इस दौरान दर्शन की व्यवस्था ठीक रहने, प्रतिदिन के हिसाब से लोगों के आने की जानकारी रखने के सुझाव आए। बैठक में सुझाव आया कि जिन गांवों से लोग आएंगे, वे अपने गांव के कुएं, बावड़ी और नदी का पवित्र जल लेकर आएं और रूद्र सागर में समर्पित करें। स्थल की पवित्रता को बनाए रखने, परंपराएं बनाए रखने का भी सुझाव आया।
ये भी पढ़ें – सरकार नए राजमार्गों पर हेलीपैड बनाने पर विचार कर रही है: सिंधिया