जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 4 जवानों की मौत...2 घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से 4 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया।
अधिकारियों ने बताया कि छह घायल सैनिकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, दो घायल सैनिकों को बेहतर उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया गया है। सेना ने चार सैनिकों की मौत की पुष्टि की और कहा कि मौसम खराब होने और खराब दृश्यता के कारण वाहन फिसलकर खाई में गिर गया।
सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि घायल सैनिकों को कश्मीर के स्थानीय लोगों की सहायता से चिकित्सा देखभाल के लिए तुरंत निकाला गया, जिसके लिए उन्होंने तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दुखद है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में चार बहादुरों की जान चली गई। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।
गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में यह दूसरी दुखद दुर्घटना है, जिसमें सेना के जवान हताहत हुए हैं। गत 25 दिसंबर को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक वाहन के सड़क से फिसल जाने के बाद पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे प्रवेश वर्मा