सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- बगावती विधायकों को भेज दें पश्चिम बंगाल, हम उनकी अच्छी खातिरदारी करेंगे

सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- बगावती विधायकों को भेज दें पश्चिम बंगाल, हम उनकी अच्छी खातिरदारी करेंगे

पश्चिम बंगाल। इन दिनों महाराष्ट्र में सियासी संकट चल रहा है, जिसको लेकर विपक्ष के नेताओं की राय भी सामने आ रही हैं। वहीं अब महाराष्ट्र के सियासी संकट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्ववीट में ही बीजेपी को खरी-खोटी सुनाने में कसर नहीं छोड़ी। …

पश्चिम बंगाल। इन दिनों महाराष्ट्र में सियासी संकट चल रहा है, जिसको लेकर विपक्ष के नेताओं की राय भी सामने आ रही हैं। वहीं अब महाराष्ट्र के सियासी संकट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्ववीट में ही बीजेपी को खरी-खोटी सुनाने में कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने ट्वीट किया कि वह महाराष्ट्र के बगावती विधायकों को पश्चिम बंगाल भेज दें। हम उनकी अच्छी खातिरदारी करेंगे।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचाने का वक्त सोच-समझकर चुना है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति चुनावों में वो लोग एक लाख वोटों से पीछे हैं इसलिए उन्होंने ये वक्त चुना है। उनके पास पैसे की कमी नहीं है और वो खरीद फरोख्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये हालात देखकर गणतंत्र को लेकर हमें संदेह हो रहा है। हमें न्याय चाहिए खुद के लिए भी और इस देश के लिए भी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें उद्धव ठाकरे के लिए और सबके लिए न्याय चाहिए। वहीं आगे सीएम ममता बीजेपी पर जमकर बरसीं उन्होंने कहा कि गणतंत्र को बुलडोज़ किया जा रहा है। असम बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है और इस विभीषिका के बीच प्रभावित लोगों को परेशान करने के लिए महाराष्ट्र  के विधायक वहां क्यों भेजे जा रहे हैं। आज तुम पावर में हो और पैसा, ताकत माफिया का इस्तेमाल बखूबी कर रहे हो, लेकिन एक दिन ऐसा आएगा तुम्हें जाना पड़ेगा। यह गलत है और हम इसका समर्थन कतई नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के कल्याण के प्रति उदासीन: भाजपा

 

 

ताजा समाचार

महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...