पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम योगी के साथ पुलिस लाइन में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, डीजीपी डीएस चौहान एडीजी एलओ …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम योगी के साथ पुलिस लाइन में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, डीजीपी डीएस चौहान एडीजी एलओ समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी शहीद पुलिसकर्मियों तथा अद्र्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी।
लखनऊ स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स में 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर आयोजित 'पुलिस स्मृति दिवस परेड समारोह' में… https://t.co/OXaPHrxr9Y
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2022
पुलिस स्मृतिका पर पुष्पांजलि के बाद सीएम योगी ने यूपी पुलिस को देश का सर्वोत्तम बल बताते हुए उनके लिए कुछ घोषणाएं भी कीं। सीएम योगी ने आज पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कर्मियों का मोटर साइकिल भत्ता बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को प्रति माह अब 500 रुपए मोटर साइकिल भत्ता मिलेगा। पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के 200 रुपये साइकिल भत्ते को बढ़ाकर 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पांच लाख के मेडिकल बिल अब शासन के अलावा डीजीपी भी पास कर सकेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ई पेंशन पोर्टल से जोड़े जाएंगे पुलिसकर्मी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते वर्ष सात बलिदानी पुलिसकर्मियों को नमन करने के साथ उनके स्वजन से भेंट की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी को सम्मानित भी किया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अग्निशमन स्मृति दिवस पर SSP सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शहीदों को किया नमन, दी श्रद्धांजलि