विधायक निधि खर्च करने में सबसे आगे रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

विधायक निधि खर्च करने में सबसे आगे रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मनीष तिवारी, अमृत विचार, रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के नौ विधायकों ने निधि का खूब इस्तेमाल किया है। अच्छी बात यह रही कि इन विधायकों ने अपनी निधि से 90 फीसदी से भी ज्यादा राशि को विकास कार्यों में लगाया। इन पांच सालों में विधायक निधि से 1.65 अरब रुपये खर्च हुए हैं। इस दौड़ में …

मनीष तिवारी, अमृत विचार, रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के नौ विधायकों ने निधि का खूब इस्तेमाल किया है। अच्छी बात यह रही कि इन विधायकों ने अपनी निधि से 90 फीसदी से भी ज्यादा राशि को विकास कार्यों में लगाया। इन पांच सालों में विधायक निधि से 1.65 अरब रुपये खर्च हुए हैं। इस दौड़ में सबसे आगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे, जबकि पूर्व मंत्री यशपाल आर्या की विधायक निधि से सबसे कम खर्च हुआ।

जनता से चुने गए विधायकों को अपने क्षेत्र में विकास करने के लिए विधायक निधि से धन उपलब्ध कराया जाता है। शासन से प्रत्येक विधायक को हर साल 371.25 लाख रुपये स्वीकृत किए जाते हैं। विधायक अपना प्रस्ताव तैयार करते हैं और फिर उस प्रस्ताव पर बजट तय होने के बाद विकास भवन की ओर से उसे स्वीकृति दी जाती है। इन पांच सालों में प्रत्येक विधायक को निधि के अनुसार 1856.25 लाख रुपये विकास के लिए मिले। जिला विकास अधिकारी डॉ. महेश सिंह ने बताया कि खटीमा 99.94 प्रतिशत खर्च हुआ है। इसके बाद जसपुर में 99.93, काशीपुर में 99.81, सितारगंज में 99.70, रुद्रपुर में 99.66, नानकमत्ता में 99.58, किच्छा में 99.42, गदरपुर में 98.95 प्रतिशत विधायक निधि खर्च हो गई।

भाजपा छोड़ने से यशपाल सबसे निचले पायदान पर
रुद्रपुर। भाजपा से वापस कांग्रेस में आने की वजह से पूर्व मंत्री यशपाल आर्य अपनी निधि का सवा करोड़ के करीब खर्च नहीं कर सके। इस वजह से उनका विधायक निधि खर्च प्रतिशत 92.35 ही रह गया। भले ही उनका खर्च प्रतिशत कम रहा हो लेकिन उन्होंने विधायक निधि का उपयोग चुनावी समय आने से पहले ही कर लिया।

अंतिम वर्ष में माननीयों ने ज्यादा दिखाई कृपा
रुद्रपुर। कार्यकाल पूरा होने के समय में माननीयों ने सबसे ज्यादा कृपा की। वर्ष 2021-22 की निधि 3334.18 लाख रुपये विकास कार्यों पर खर्च की गई। इसके बाद वर्ष 2017-18 में 3331.30 लाख, वर्ष 2018-19 में 3326 लाख, वर्ष 2019-20 में 3319.77 लाख और सबसे कम वर्ष 2020-21 में 31.98.61 लाख रुपये खर्च किए। इन पांच सालों में 1.94 करोड़ रुपये ही शेष रह गए, जो विकास कार्यों के लिए स्वीकृत नहीं किए जा सके।

किस विधायक ने कितनी निधि की खर्च
विधानसभा क्षेत्र विधायक निधि खर्च (लाख)
खटीमा पुष्कर सिंह धामी  1855.24
जसपुर आदेश सिंह चौहान  1854.97
काशीपुर हरभजन सिंह चीमा  1852.75
सितारगंज सौरभ बहुगुणा  1859.84
रूद्रपुर राजकुमार ठुकराल  1850.12
नानकमत्ता डॉ. प्रेम सिंह राणा  1848.54
किच्छा राजेश शुक्ला  1845.55
गदरपुर अरविंद पांडे  1836.93
बाजपुर यशपाल आर्य  1714.92

ताजा समाचार

बिहार: स्कूल परिसर में छात्र का शव मिलने पर गुस्साई भीड़ ने स्कूल में लगाई आग, पुलिस हिरासत में 3 लोग
यूपी में 12वीं के टॉपर छात्रों के लिए आगे की पढ़ाई होगी आसान, इस स्कॉलरशिप योजना में मिलेंगे प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये 
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- 2024 में ही नहीं 2029 में भी मोदी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री
संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ ने कहा- चीन में विदेशी निवेश कम होने से भारत को मिल रहा फायदा 
टेक्सास में पुल से टकराई ईंधन ले जा रही नौका, 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका
केशव मौर्य ने किया विपक्ष पर प्रहार, कहा- राहुल गांधी रायबरेली में भारी अंतर से हार रहे हैं