छत्तीसगढ़: किरंदुल नहीं जाएगी पैसेंजर, नाईट एक्सप्रेस, इस वजह से रेलवे ने लिया फैसला

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में ईको रेलवे ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए के के रेललाइन पर चलने वाली दोनों यात्री ट्रेनों का परिचालन 28 सितंबर तक विशाखापट्टनम से दंतेवाड़ा के बीच ही करने का निर्णय लिया है। ईको रेलवे वाल्टेयर मंडल के सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर ए के त्रिपाठी ने बताया कि पैसेंजर और …

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में ईको रेलवे ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए के के रेललाइन पर चलने वाली दोनों यात्री ट्रेनों का परिचालन 28 सितंबर तक विशाखापट्टनम से दंतेवाड़ा के बीच ही करने का निर्णय लिया है।

ईको रेलवे वाल्टेयर मंडल के सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर ए के त्रिपाठी ने बताया कि पैसेंजर और नाईट एक्सप्रेस दोनों ही इस दरम्यान किरंदुल तक नहीं भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 18514 विशाखापट्टनम- किरंदुल 20 से लेकर 26 सितंबर तक दंतेवाड़ा में ही रोक ली जाएगी। वापसी में यही ट्रेन 18513 दंतेवाड़ा से शुरू होकर विशाखापट्टनम के लिए जगदलपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन 27 सितंबर तक दंतेवाड़ा से चलेगी।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लंपी रोग का एक भी मामला नहीं, सीमाओं पर रखी जा रही नजर