छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अकलाडोंगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एवं वन परिक्षेत्र धमतरी के ग्राम अरौद डुबान में एक हाथी ने दो युवकों पर हमला बोल दिया जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है। वन विभाग एवं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को …

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अकलाडोंगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एवं वन परिक्षेत्र धमतरी के ग्राम अरौद डुबान में एक हाथी ने दो युवकों पर हमला बोल दिया जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है। वन विभाग एवं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को ग्राम अरौद डुबान में कबड्डी खेल देखने के बाद ग्राम चनागांव निवासी प्रियेश नेताम 17 वर्ष एवं संदीप कुंजाम 21 वर्ष मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

रास्ते में बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर दोनों पैदल घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक दंतैल हाथी आ गया. हाथी ने दोनों को दौड़ाया। संदीप गिरकर सड़क किनारे हो गया जबकि प्रियेश को हाथी दौड़ाता रहा और इस दौरान हाथी ने प्रियेश नेताम को कुचल कर उसे मार डाला।

हमले में घायल गंभीर संदीप को पहले नरहरपुर शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। धमतरी के रेंजर महादेव कन्नौज ने बताया कि दोनों युवक पैदल जा रहे थे। इसी दौरान अचानक दंतैल हाथी आ गया, जिसकी चपेट में आने से प्रियेश की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये और घायल के परिजन को 5 हजार की तत्कालिक सहायता राशि दी गई है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुकमा में सात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण