छत्तीसगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

छत्तीसगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर्रा डिपा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सीताराम (37) और उनके पुत्र अजय (13) की …

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर्रा डिपा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सीताराम (37) और उनके पुत्र अजय (13) की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम को जब सीताराम अपने पुत्र अजय के साथ खेत में थे, तभी वहां बारिश होने लगी।

जब दोनों बारिश से बचने के लिए खेत से बाहर निकलने लगे तब वहां आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी जब अन्य ग्रामीणों को मिली तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल भेजकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ की 43 माह पुरानी भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नामंजूर

ताजा समाचार

बिहार: स्कूल परिसर में छात्र का शव मिलने पर गुस्साई भीड़ ने स्कूल में लगाई आग, पुलिस हिरासत में 3 लोग
यूपी में 12वीं के टॉपर छात्रों के लिए आगे की पढ़ाई होगी आसान, इस स्कॉलरशिप योजना में मिलेंगे प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये 
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- 2024 में ही नहीं 2029 में भी मोदी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री
संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ ने कहा- चीन में विदेशी निवेश कम होने से भारत को मिल रहा फायदा 
टेक्सास में पुल से टकराई ईंधन ले जा रही नौका, 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका
केशव मौर्य ने किया विपक्ष पर प्रहार, कहा- राहुल गांधी रायबरेली में भारी अंतर से हार रहे हैं