98 साल में पहली बार भारत में होगा Chess Olympiad, टूर्नामेंट में 2500 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

98 साल में पहली बार भारत में होगा Chess Olympiad, टूर्नामेंट में 2500 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। भारत के तमिलनाडु में 28 जुलाई से होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए दुनियाभर के खिलाड़ी जुटेंगे। यह ग्लोबल चेस मीट राज्य के मामलापुरम एरिया में होगी। यह क्षेत्र अपनी मूर्तियों और पल्लव वंश के राजाओं द्वारा निर्मित स्मारकों के लिए जाना जाता है। ओलिंपियाड में 187 देशों की 343 टीमें हिस्सा …

नई दिल्ली। भारत के तमिलनाडु में 28 जुलाई से होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए दुनियाभर के खिलाड़ी जुटेंगे। यह ग्लोबल चेस मीट राज्य के मामलापुरम एरिया में होगी। यह क्षेत्र अपनी मूर्तियों और पल्लव वंश के राजाओं द्वारा निर्मित स्मारकों के लिए जाना जाता है। ओलिंपियाड में 187 देशों की 343 टीमें हिस्सा लेंगी। लगभग 2500 प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें खिलाड़ी, कोच और इंटरनेशनल मीडिया शामिल हैं। भारतीय टीम में 25 खिलाड़ी होंगे।

दरअसल, शंतरंज ओलंपियाड के 99 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए मेजबानी मिली है। यह आयोजित भारत में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा।

तमिलनाडु सरकार ने इवेंट के आयोजन के लिए 92.13 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा, ‘इस तरह के आयोजन की मेजबानी करना तमिलनाडु के लिए वास्तव में गर्व की बात है क्योंकि चेन्नई शतरंज की जन्मस्थली है।

तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण के सचिव केपी कार्तिकेयन का कहना है, ‘चूंकि चीन ओलिंपियाड में हिस्सा नहीं ले रहा है और रूस को न तो मेजबानी करने और न ही हिस्सा लेने की अनुमति है। ऐसे में भारत के पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा अवसर है। इन दो दिग्गजों की अनुपस्थिति में भारत मेडल जीत सकता है। ओपनिंग सेक्शन के खिलाड़ी देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं। वे मेडल दिलाने में सक्षम हैं।’ पहली बार इंटरनेशनल चेस बॉडी फीडे ने ओलिंपिक की तर्ज पर शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले शुरू की है।

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022 : श्रीलंका नहीं, अब यूएई में खेला जाएगा एशिया कप!

ताजा समाचार