इस आसान तरीके से बदलिए Google Assistant की आवाज, यहां जानें डिटेल
नई दिल्ली। गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) जैसे वर्चुअल असिस्टेंट ने लाखों स्मार्ट डिवाइस यूजर्स के जीवन को आसान बना दिया है। यह यूजर्स को केवल अपनी आवाज से कई कार्यों को करने में सक्षम बनाते हैं, जिससे आप रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को कंट्रोल करने से लाइट बंद करने के जैसे सभी काम आसानी से कर …
नई दिल्ली। गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) जैसे वर्चुअल असिस्टेंट ने लाखों स्मार्ट डिवाइस यूजर्स के जीवन को आसान बना दिया है। यह यूजर्स को केवल अपनी आवाज से कई कार्यों को करने में सक्षम बनाते हैं, जिससे आप रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को कंट्रोल करने से लाइट बंद करने के जैसे सभी काम आसानी से कर सकते है। जहां तक गूगल असिस्टेंट की बात है तो आमतौर पर हम गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित स्मार्ट असिस्टेंट को सिंगल वॉयस स्टाइल में सुनते हैं। अगर आप रोज एक ही आवाज सुनकर बोर हो गए हैं और आप गूगल असिस्टेंट की आवाज को एक मेकओवर देना चाहते हैं तो आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट की आवाज कैसे बदलें?
-सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल असिस्टेंट को या तो ‘हे Google’ कहकर या अपने फोन के किनारे पर Google सहायक बटन दबाकर सक्रिय करें।
-अब ‘चेज योर वॉइस’ कहें।
-इसके बाद अपने स्मार्टफोन स्क्रीन पर दिखाई देने वाले मैनेज वॉयस सेटिंग्स बटन पर टैप करें।
-अब, हर आवाज को सुनने के लिए वॉयस प्रीसेट में स्क्रॉल करें। जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं, उसे टैप करें
ये भी है एक और तरीका
-सबले पहले अपने Android स्मार्टफोन पर Google ऐप खोलें।
-इसके बाद ऐप के ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।
-अब सेटिंग्स बटन पर टैप करें।
-इस स्क्रीन में गूगल असिस्टेंट का चयन करें।
-अब All Settings सेक्शन में Assistant Voice & Sounds ऑप्शन पर टैप करें।
-इसके बाद हर आवाज को सुनने के लिए वॉयस प्रीसेट के माध्यम से स्क्रॉल करें और उस पर टैप करें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं।
स्मार्ट डिस्प्ले पर ऐसे बदलें आवाज
-सबसे पहले अपने गूगल असिस्टेंट द्वारा संचालित स्मार्ट डिस्प्ले पर Google होम ऐप खोलें।
-डिस्प्ले के ऊपरी दाएं कोने में, अपने प्रोफ़ाइल पिक्चर पर टैप करें।
-इसके बाद असिस्टेंट सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करें।
-अब “ऑल सेटिंग्स” सेक्शन के तहत, असिस्टेंट वॉइस ऑप्शन पर टैप करें।
-सभी उपलब्ध आवाज में स्क्रॉल करें और उस आवाज का चयन करने के लिए टैप करें, जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें : आपका इन्वर्टर चल रहा है कम तो अपनाएं ये तरीका, फिर चलेगा सालों-साल!