Challan: आपके पास बाइक है तो संभल जाएं, कैंसिल हो रहे हैं ड्राइविंग लाइसेंस, न करें ये बड़ी गलती…

भुवनेश्वर। अगर आप टू-व्हीलर से चलते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। अब टू-व्हीलर वालों को काफी सावधान रहना होगा, क्योंकि उनकी एक छोटी सी गलती से लाइसेंस रद्द यानी कैंसिल हो सकता है। इसके आलावा भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है। दरअसल ओडिशा में पिछले 15 दिनों से एक खास अभियान चलाया …

भुवनेश्वर। अगर आप टू-व्हीलर से चलते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। अब टू-व्हीलर वालों को काफी सावधान रहना होगा, क्योंकि उनकी एक छोटी सी गलती से लाइसेंस रद्द यानी कैंसिल हो सकता है। इसके आलावा भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

दरअसल ओडिशा में पिछले 15 दिनों से एक खास अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत करीब 12,000 से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए गए। इसके साथ ही 60 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया।

हजारों लोगों का हुआ Challan
बता दें कि राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) के अधिकारियों ने 16 अगस्त से 30 अगस्त तक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर बिना हेलमेट वाले चलने वालों को 24,474 ई-चालान जारी किए गए। इसके आलावा बिना लाइसेंस चलने पर कुल 888 वाहन जब्त हुए।

वहीं एक अधिकारी ने बताया कि, बिना हेलमेट चलाना राज्य में सड़क दुर्घटना का एक मुख्य कारण है। बीते साल में सड़क हादसों में करीब 1,308 लोगों की मौत हुई। इनमें ज्यादातर लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था।

STA ने एक बयान में कहा कि, हमारी टीम ने जुर्माना के रूप में 63.98 लाख रुपये जमा कर लिए।हैं और करीब 12,545 लाइसेंस बिना हेलमेट के टू-व्हीलर चलाने वालों के रद्द कर दिए गए हैं।

हेलमेट न पहनने कितना लगता है चालान
जब भी कहीं चेकिंग होती है तो सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस मांगा जाता है। अगर सारे दस्तावेज हैं, लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं तो ऐसी दशा में चालान पक्का हो जाता है। दिल्ली में बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 5000 हजार का चालान कटता है। इसके आलावा हेलमेट पर भी जुर्माना भरना पड़ता है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान: बदमाश 12.1 लाख रुपये समेत पूरा एटीएम उखाड़कर साथ ले गए