केन्द्रीय टीम तमिलनाडु पहुंची, ओमिक्रॉन की स्थिति का करेगी आकलन

केन्द्रीय टीम तमिलनाडु पहुंची, ओमिक्रॉन की स्थिति का करेगी आकलन

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन की स्थिति का आकलन करने के लिए चार सदस्यीय केंद्रीय टीम यहां पहुंची। इस टीम में डॉ. विनीता, डॉ. पुर्बाशा, डॉ. एम संतोष कुमार और डॉ. दिनेश बाबू शामिल हैं, जो राज्य में पांच दिनों तक रहेंगे। तमिलनाडु में अभी तक ओमिक्रॉन के 34 मामले दर्ज …

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन की स्थिति का आकलन करने के लिए चार सदस्यीय केंद्रीय टीम यहां पहुंची। इस टीम में डॉ. विनीता, डॉ. पुर्बाशा, डॉ. एम संतोष कुमार और डॉ. दिनेश बाबू शामिल हैं, जो राज्य में पांच दिनों तक रहेंगे। तमिलनाडु में अभी तक ओमिक्रॉन के 34 मामले दर्ज किये जा चुके हैं, जिनमें से 12 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।

बाकी बचे 22 मरीजों का सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इस दौरान टीम के सदस्य तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम, स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे. राधाकृष्णन और अन्य अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर स्थिति का आकलन करेंगे। केंद्रीय दल के सदस्य शहर और जिले के कुछ सरकारी अस्पतालों में जाकर ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं जैसे कि बिस्तरों की संख्या, ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे।

देश में कोरोना संक्रमण में हालिया वृद्धि को देखते हुए केंद्र ने ऐसे दस राज्यों में केंद्रीय दलाें को भेजने का फैसला लिया है, जहां ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी देखी गयी है। इसके तहत राज्य और जिलों में कोरोना संबंधी स्थिति का आकलन कर प्रशासन की मदद की जायेगी ताकि आने वाले समय में किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए वे तैयार रह सकें।

ये भी पढ़े-

पीएम मोदी का आज हिमाचल प्रदेश का दौरा, 11 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात