Canon SELPHY CP1500: आ गया पोर्टेबल वायरलेस फोटो प्रिंटर, 23 सेकेंड में करेगा प्रिंट, जानें कीमत

Canon SELPHY CP1500: आ गया पोर्टेबल वायरलेस फोटो प्रिंटर, 23 सेकेंड में करेगा प्रिंट, जानें कीमत

नई दिल्ली। Canon कंपनी हमेशा से ही बेहतर रही है। इस बार Canon कंपनी ने अपना पोर्टेबल वायरलेस फोटो प्रिंटर Canon SELPHY CP1500 को लॉन्च किया है। Canon SELPHY CP1500 के साथ एडिटिंग की सुविधा दी गई है। Canon SELPHY CP1500 आपको दो कलर में मिलेगा। ब्लैक और व्हाइट। इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है। …

नई दिल्ली। Canon कंपनी हमेशा से ही बेहतर रही है। इस बार Canon कंपनी ने अपना पोर्टेबल वायरलेस फोटो प्रिंटर Canon SELPHY CP1500 को लॉन्च किया है। Canon SELPHY CP1500 के साथ एडिटिंग की सुविधा दी गई है। Canon SELPHY CP1500 आपको दो कलर में मिलेगा। ब्लैक और व्हाइट। इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है।

आप इसमें आराम से बड़ी साइज की फोटो सिर्फ 23 सेकेंड में प्रिंट कर सकते हैं। प्रिंट हुई तस्वीरें पानी से जल्दी खराब नहीं होगी। यह प्रिंटर फोन से भी कनेक्ट होता है। यह प्रिंटर SELPHY Photo Layout 3.0 एप के जरिए कनेक्ट होगा। इस प्रिंटर में आप पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रिंटर एकसाथ 8 स्मार्टफोन को कनेक्ट् कर सकता हैं। प्रिंटर की कीमत 11 995 रुपये है। इसकी बिक्री सितंबर 2022 से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगा 5G नेटवर्क, क्या नए सिम और फोन की पड़ेगी जरूरत?, जानें सब कुछ