BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- हमारा समर्थन करें, हम सभी के लिए काम करेंगे

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- हमारा समर्थन करें, हम सभी के लिए काम करेंगे

बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने मंगलवार को बिलासपुर में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी या कांग्रेस को मत देखिए। यह देखिए कि कौन आपके बारे में सोच रहा है और बीजेपी सिर्फ यही कर रही है। …

बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने मंगलवार को बिलासपुर में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी या कांग्रेस को मत देखिए। यह देखिए कि कौन आपके बारे में सोच रहा है और बीजेपी सिर्फ यही कर रही है। मैं कांग्रेस समर्थकों से कहूंगा कि अब हमें अवसर मिल गया है, इसलिए हमारा समर्थन करें, हम सभी के लिए काम करेंगे। अगर मैं सड़कें, विश्वविद्यालय बनाता हूं, तो क्या केवल भाजपा के लोग ही उनका उपयोग करेंगे?

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मुझे अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है: पीएम मोदी

नड्डा ने  बिलासपुर के औहर रौड़ा सेक्टर और क्षेत्रीय अस्पताल में 102 करोड़ के शिलान्यास और 53 करोड़ के उद्घाटन किए और औहर में जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा  क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। वहीं लुहणू मैदान में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

जेपी नड्डा ने कहा कि आपको देखना होगा कि नेता सही आने से क्या होता है और नेता गलत आने से क्या होता है। कुर्सी पर सही आदमी बैठ जाए तो क्या होता है और कुर्सी पर गलत आदमी बैठ जाए तो क्या होता है। आज यहां हरी भरी पहाड़ी है, आज बिलासपुर की तस्वीर आप देख सकते हैं।

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले जहां लोग पोखर का पानी पीते थे,आज वहां रोज़ पीने का पानी दिया जा रहा है।पहले आर्म्स के धंधे में भारत खरीदता था और खरीदने में घोटाला होता था।बोफोर्स घोटाला,हेलीकॉप्टर घोटाला,सबमरीन घोटाला,घोटाले पर घोटाला।आज भारत लेने की बजाय हथियार दुनिया को बेच रहा है।

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश पर बरसे अमित शाह, कहा- सत्‍ता के लिए जेपी के विचारों की दी बलि