सीएम नीतीश पर बरसे अमित शाह, कहा- सत्‍ता के लिए जेपी के विचारों की दी बलि

सीएम नीतीश पर बरसे अमित शाह, कहा- सत्‍ता के लिए जेपी के विचारों की दी बलि

पटना। केंद्रीय गृहमंत्री व बीजेपी के दिग्‍गज नेता अमित शाह ने बिहार व उत्‍तर प्रदेश के सीमावर्ती सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली में आयोजित उनके 120वीं जयंती समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। ये भी पढ़ें- भारत की विकास यात्रा के दो स्तंभ …

पटना। केंद्रीय गृहमंत्री व बीजेपी के दिग्‍गज नेता अमित शाह ने बिहार व उत्‍तर प्रदेश के सीमावर्ती सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली में आयोजित उनके 120वीं जयंती समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- भारत की विकास यात्रा के दो स्तंभ हैं प्रौद्योगिकी, प्रतिभा: पीएम मोदी

समारोह के माध्‍यम से अमित शाह ने बिहार की नई महागठबंधन सरकार और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उनहोंने कहा कि उन्‍होंने सत्‍ता के लिए जेपी के विचारों को त्‍याग दिया है। बात जेपी की करते हैं और जिस कांग्रेस से उन्‍होंने लड़ाई लड़ी, उसी की गोद में जा बैठे हैं।

अमित शाह ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन देश भर के भूमिहीनों और गरीबों के लिए गुजारा। जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियों ने देश में जब आपातकाल लगाने का काम किया तब जयप्रकाश जी ने इसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया।

उन्होंने कहा कि जयप्रकाश जी का जीवन विशिष्ट प्रकार का रहा। आजादी के लिए क्रांति और गांधी के बताए मार्ग पर लड़े। आजादी के बाद जब सत्ता लेने का समय आया तब एक सन्यासी की भांति विनोबा भावे के साथ सर्वोदय के गतिविधि में जुड़ेगा।

ये भी पढ़ें- पूर्वोत्तर में त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मादक पदार्थ बरामद हुआ: माणिक साहा

ताजा समाचार

पीलीभीत: रातभर लापता रहने के बाद चकरोड पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका...पुलिस छानबीन में जुटी
बहराइच: चलती ट्रेन से उतर रही थी महिला, गिरकर हुई घायल-जा सकती थी जान   
लखीमपुर खीरी: परामर्श केंद्र में 15 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी, काउंसलरों ने निपटाया विवाद 
Kanpur: अपनी रोडवेज बस से कुचल गया चालक; हेडलाइट ठीक करते समय सेल्फ दबने से हुआ हादसा
समर्थ पोर्टल से ही अब प्रवेश लेगा लखनऊ विश्वविद्यालय, वीसी की बैठक में हुआ निर्णय, जानिए क्या हैं फायदे, क्यों हुआ लागू 
बरेली: तीन साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, चेहरे और पैर पर काटा