यूपी के इस जिले में सपा के कई बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी, भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले खेला नया दांव

यूपी के इस जिले में सपा के कई बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी, भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले खेला नया दांव

अमृत विचार, बाराबंकी। सपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं का पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बेनी प्रसाद वर्मा के बेहद करीबी समाजवादी क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके और सपा के पूर्व प्रदेश सचिव सहजराम पटेल ने सैकड़ों समर्थकों संग जिला कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस हमेशा पटेल समाज की विरोधी रही है। सरदार पटेल के पक्ष में बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस ने उन्हें देश का पहला प्रधानमंत्री बनने से रोका। बेनी बाबू के लिए पीएल पुनिया की अमर्यादित टिप्पणी का माकूल जवाब हमारे समाज के लोग 20 मई को चुनाव के दिन देंगे। 

वहीं कांग्रेस की पूर्व जिला सचिव व आम आदमी पार्टी की हैदरगढ़ विधानसभा प्रत्याशी रही शिवानी गौतम ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लिया। युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम विलास वर्मा, सोशलिस्ट इंडियन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकरन वर्मा ने भी भाजपा की नीतियों में भरोसा व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की।

जिला प्रभारी अवनीश पटेल और जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने सभी को अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाई और पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने वालों में क्षेत्र पंचायत संघ के जिला प्रभारी कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह, बीडीसी संघ के जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, अभय तिवारी, मेघना चटर्जी, नौमीलाल वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, अंकुर वर्मा, राकेश कुमार कनौजिया, जितेंद्र कुमार गौतम, सुरेश गौतम, मान सिंह यादव, पंकज वर्मा, लालजी वर्मा, अभिषेक कुमार पटेल, अखिलेश यादव, नागेंद्र वर्मा, रंजीत कुमार, श्रवण वर्मा, बाबू राम शामिल रहे। इस अवसर पर संदीप गुप्ता, मनोज कुमार वर्मा, विजय आनंद बाजपेई, शिवस्वामी वर्मा, राकेश वर्मा समेत तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- UP Lok Sabha Chunav 2024 Live: सीतापुर में सुबह 9 बजे तक 14.6 प्रतिशत हुआ मतदान, हरदोई में मतदातओं ने किया वोट का बहिष्कार