सीएम मोहन यादव ने मणिशंकर अय्यर पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान जाकर ही लड़ें चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को पाकिस्तान इतना ही पसंद है तो वे वहीं जाकर चुनाव क्यों नहीं लड़ते हैं। डॉ यादव कल देर रात यहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अय्यर के बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता चुनाव यहां लड़ रहे हैं और समर्थन पाकिस्तान से लेते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आपका क्या लेना देना? इतना ही पसंद है तो पाकिस्तान में जाकर चुनाव लड़ें, हिंदुस्तान में क्यों लड़ रहे हैं। 

ये भी पढे़ं- Gujarat Board 10th Result: गुजरात बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया घोषित, छात्राओं ने इस बार भी मारी बाजी

 

संबंधित समाचार