बिजनौर: दिन दहाड़े बैंक मित्र से सवा दो लाख की लूट

बिजनौर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बैंक मित्र को उस समय अपना निशाना बनाया जब वह बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोककर उससे सवा दो लाख रुपये की रकम लूट ली और धमकाते हुए फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई लूट की सूचना …
बिजनौर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बैंक मित्र को उस समय अपना निशाना बनाया जब वह बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोककर उससे सवा दो लाख रुपये की रकम लूट ली और धमकाते हुए फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई लूट की सूचना पर सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग भी की लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है।
लूट की यह वारदात नगीना कोतवाली क्षेत्र में कालाखड़ी मार्ग पर ओवरब्रिज के पास हुई। ग्राम नैनपुरा सराय निवासी शादाब बैंक मित्र है। त्योहार के मद्दनेजर बुधवार की दोपहर वह पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपये निकालने गया था। बताते हैं कि 2,24,000 रुपये निकालकर वह बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह ओवरब्रिज के पास पहुंचा तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक ली। बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया।
इसके बाद शादाब को धक्का देकर तीनों तेजी से बाइक से फरार हो गए। शादाब ने शोर मचाया तो तमाम राहगीर भी मौके पर आ गए। दिन दहाड़े बैंक मित्र से सवा दो लाख की लूट की सूचना मिलने पर सीओ सुमित शुक्ला और थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पीड़ित से पूछताछ कर खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार