बिजनौर: लूटी की तीन बाइकों और नकदी के साथ चार गिरफ्तार, कई वारदतें भी कबूली

बिजनौर: लूटी की तीन बाइकों और नकदी के साथ चार गिरफ्तार, कई वारदतें भी कबूली

बिजनौर, अमृत विचार। स्वाट, सर्विलास टीम व थाना शिवाला कलां पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बाइक व नौ हजार रुपये की नकदी व अवैध शस्त्र मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बुधवार को पुलिस लाइन …

बिजनौर, अमृत विचार। स्वाट, सर्विलास टीम व थाना शिवाला कलां पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बाइक व नौ हजार रुपये की नकदी व अवैध शस्त्र मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने लूट व चोरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि स्वाट, सर्विलासं टीम व थाना शिवाला कलां पुलिस ने मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान ढाकी तिराहे से शानू निवासी गांव मुस्तफाबाद थाना शिवालां कला, रोहित कुमार, संदीप कुमार व मदनपाल सिंह निवासी गांव हादीपुर कलां थाना नौगावा सादात जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन बाइकें, एक मोबाइल, दो तमंचे व पांच कारतूस, दो चाकू व नौ हजार रुपये की नकदी बरामद की है।

अवैध शस्त्रों की बरामदगी के संबंध में थाना शिवाला में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे पंजीकृत किया है। आरपोयों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी चोरी, लूट की वारदातओं को अंजाम देते है। इन चारों आरोपियों ने थाना शिवाला कलां क्षेत्र में चोरी व लूट की अंजाम दिया था। इसमें एक अगस्त को अनुज द्वारा आईटीआई में बैटरा, इन्वर्टर, एलईडी व लैपटाप चार्जर चोरी किया गया था। 13 अगस्त को रतनगढ में आम के बाग के पास से एक बाइक लूटी थी। शानू व मदनपाल ने छह अगस्त को गांव धीमरहेडी व गांव किरतपुर के बीच एक महिला की स्कूटी रोककर गले से सोने की चैन झपटकर भागे थे।

शिवाला कलां में लूटी गई बाइक व आईटीआई से चोरी गए सामान को बेचने पर शेष बचे दो हजार रुपये व नगीना क्षेत्र में छीनी चैन को बेचकर मिले पैसो में से बचे 6500 रुपये आरोपियों की निशादेही पर गांव ढाकी मे बंद पड़े मुर्गी फार्म से बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम
स्वाट, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक मनोज परमार, उप निरीक्षक तेजपाल सिंह, राजकुमार नागर, कांस्टेबल खालिद, अरुण कुमार, बेताब जावला, मोहित शर्मा, रहीस अहमद, सुनित, मोनू कुमार व थाना शिवाला कलां पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक शिव दीन, उप निरीक्षक जोगेन्द्र बैसला, बृजराज सिंह कांस्टेबल नीरज पंवार, नरेन्द्र कुमार, चरन यादव, नितिन कुमार आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या : जिले में जमकर चल रहा है अवैध प्लॉटिंग का खेल, जमीन खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर