बिजनौर: वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा समेत 4 घायल

बिजनौर: वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा समेत 4 घायल

बिजनौर/किरतपुर,अमृत विचार। वारंटी के खिलाफ वारंट तामिल कराने गई पुलिस पार्टी पर वारंटी व उसके परिजनों में लाठी-डंडों से हमला और पथराव किया। पुलिस किसी तरह वारंटी को पकड़कर थाने ले आई और उसका चालान कर दिया। ग्राम चिड़िया चांडक निवासी नफीस उर्फ वोडा पुत्र यासीन के यहां पुलिस वारंट तामिल करने गई थी। अपराधी …

बिजनौर/किरतपुर,अमृत विचार। वारंटी के खिलाफ वारंट तामिल कराने गई पुलिस पार्टी पर वारंटी व उसके परिजनों में लाठी-डंडों से हमला और पथराव किया। पुलिस किसी तरह वारंटी को पकड़कर थाने ले आई और उसका चालान कर दिया। ग्राम चिड़िया चांडक निवासी नफीस उर्फ वोडा पुत्र यासीन के यहां पुलिस वारंट तामिल करने गई थी।

अपराधी नफीस व उसका पुत्र पुराने शातिर बदमाश हैं। उन्होंने अपने परिवार के मिलकर पुलिस पार्टी को देखते ही उनके ऊपर लाठी-डंडे व पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें दरोगा अमीर हसन, दरोगा साहब सिंह, महिला कांस्टेबल आशु, कांस्टेबल राहुल वेदवान आदि घायल हो गए।

पुलिस ने अपराधी नसीम उर्फ वोडा को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाने ले आई। उसका पुत्र मौका देखकर फरार हो गया। बताते चलें कि नफीस उर्फ वोडा पूर्व में भी पुलिस पार्टी पर हमला कर चुका है और सरकारी संपत्ति को हानि पहुंचा चुका है। इसके खिलाफ पूर्व में 8 मुकदमें दर्ज हैं। इनमें से 3 मुकदमों में वारंट जारी हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।