बिजनौर: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोग झुलसे

बिजनौर: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोग झुलसे

बिजनौर, अमृत विचार। गांव जोधावाला रोड स्थित मकान में चल रही पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। इससे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने आग पर काबू पाया। 

बताया गया कि गांव जोधुवाला रोड पर मकान में पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था। तभी यहां अचानक आग लग गई, जिससे दीपक, सुभाष और नरेंद्र गंभीर रूप से झुलस गए। लोगों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फैक्ट्री मालिक युसुफ अहमद के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस भी होना बताया गया है। आग लगने के कारण का अभी तक नहीं पता लग सका है।

ये भी पढे़ं- बिजनौर: सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- यूपी में न दंगा है, न कर्फ्यू है, सब कुछ चंगा है