बिहार: क्या CM पद छोड़कर राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार? JDU ने दी ये सफाई

बिहार: क्या CM पद छोड़कर राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार? JDU ने दी ये सफाई

बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को राज्यसभा भेज कर बिहार में अपना सीएम बना सकती है। अब इन खबरों को अफवाह बताते हुए JDU ने सफाई दी है। JDU नेता और …

बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को राज्यसभा भेज कर बिहार में अपना सीएम बना सकती है। अब इन खबरों को अफवाह बताते हुए JDU ने सफाई दी है। JDU नेता और बिहार में मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर लिखा, मैं इस तरह की अफवाह से हैरान हूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा जाने पर विचार कर रहे हैं।

यह शरारती अफवाह है और सच्चाई से काफी दूर है। नीतीश कुमार के पास बिहार की सेवा करने का जनादेश है, और वह मुख्यमंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल को जारी रखेंगे। वह कहीं नहीं जा रहे हैं संजय कुमार झा ने आगे लिखा, नीतीश कुमार 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में NDA का चेहरा थे। लोग इसी आधार पर गठबंधन को वोट देकर सत्ता में लाए। लोगों की सेवा करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता है और उनमें बिहार को बदलने की क्षमता है। मैं सभी से इस तरह के दुष्प्रचार से दूर रहने की अपील करता हूं।

क्या है पूरा प्रकरण
दरअसल, नीतीश कुमार ने हाल ही में एक चैनल में बातचीत में कहा था कि वे तीन सदनों का सदस्य रह चुके हैं, सिर्फ राज्यसभा बाकी है। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे कि नीतीश कुमार को राज्यसभा भेजा जा सकता है। वहीं, बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने यहां तक कह दिया कि अगर नीतीश कुमार राज्य सभा में जाना चाहते हैं तो बीजेपी उनकी इच्छा को पूरा करेगी और ऐसा होने की स्थिति में फिर बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा।

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल, गैस के बाद टोल टैक्स की दरें बढ़ाकर महंगाई का तड़का लगाया है- खाचरियावास