‘भूल भुलैया 2’ का टीजर OUT, कार्तिक आर्यन का दिखा फुल स्वैग

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 का नया टीजर रिलीज कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 का नया टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में कार्तिक आर्यन के रूह बाबा लुक की झलक रिवील की गयी है। टीजर कार्तिक ने सोशल …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 का नया टीजर रिलीज कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 का नया टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में कार्तिक आर्यन के रूह बाबा लुक की झलक रिवील की गयी है। टीजर कार्तिक ने सोशल मीडिया में शेयर किया है। टीजर के साथ कार्तिक ने लिखा, रूह बाबा आ रहे हैं। सावधान मंजूलिका।
कियारा आडवाणी ने भी टीजर रिलीज करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ‘भूतिया हवेली एक बार फिर से अपने दरवाजे खोलने के लिए तैयार है, क्या आप तैयार हैं?’
टीजर की शुरुआत मंजूलिका की आवाज से होती है, जिसमें बंगाली भाषा में वह अपना गाना गुनगुना रही है। मंजूलिका को अभी दिखाया नहीं गया है।इसके बाद भूल भुलैया की शीर्षक धुन बजती है और कार्तिक आर्यन के किरदार की एंट्री होती है। उन्हें रूह बाबा के किरदार में दिखाया गया है। टीजर में राजपाल यादव के किरदार की भी झलक दिखायी गयी है।
#RoohBaba is coming
Beware #Manjulika !!#BhoolBhulaiyaa2 ?♂️@advani_kiara #Tabu #BhushanKumar @MuradKhetani @anjummurad #KrishanKumar @BazmeeAnees @farhad_samji #AakashKaushik@dopmanuanand @ipritamofficial @OfficialAMITABH @TSeries @nirajkothari @Cine1Studios pic.twitter.com/VIZ2WkgaMW— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) April 14, 2022
फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इसमें कार्तिक और राजपाल यादव के साथ संजय मिश्रा, तब्बू और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है। भूल भुलैया 2 का निर्माण भूषण कुमार, मुराद खेतानी, अंजुम खेतानी और कृष्ण कुमार ने किया है।भूल भुलैया 2, 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
भूल भुलैया पार्ट 1 में अक्षय कुमार, अमीशा पटेल, विद्या वालन और शाइनी आहूजा नजर आए थे। फिल्म के टीजर को देख फैंस अब फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
पढ़ें-हरदोई: टीन शेड में लटकता मिला दुकानदार का शव, चोट के निशानों में उलझी मौत की गुत्थी