बंगाल निकाय चुनाव: ममता बनर्जी ने TMC को शानदार जीत दिलाने के लिए जनता को दिया धन्यवाद

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में हुए निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को शानदार जीत दिलाने के लिए बुधवार को लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने इसके साथ ही, जीतने वाले प्रत्याशियों और समर्थकों से विनम्रता के साथ काम करने को कहा। उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को राज्य की 107 …
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में हुए निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को शानदार जीत दिलाने के लिए बुधवार को लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने इसके साथ ही, जीतने वाले प्रत्याशियों और समर्थकों से विनम्रता के साथ काम करने को कहा। उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को राज्य की 107 नगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को शानदार जीत मिली है और उसने 93 निकायों पर कब्जा किया है।
बनर्जी ने ट्वीट किया, ”हमें एक बार फिर शानदार जनादेश देने के लिए मैं हृदय से मां-माटी-मानुष के प्रति आभार व्यक्त करती हूं। निकाय चुनाव में जीतने वाले अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को बधाई।” उन्होंने कहा,, ”जीत ने हमारी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को बढ़ा दिया है। जीत को विनम्रता से लें और विनम्र हो कर काम करें। आइये, मिलकर राज्य में शांति, समृद्धि और विकास के लिए कार्य करें। जय बंगाल।
इसे भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश के 60 छात्र अब तक यूक्रेन से लौटे वापस: गृहमंत्री