Corona in China : स्कूल में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद बीजिंग अलर्ट पर

Corona in China : स्कूल में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद बीजिंग अलर्ट पर

बीजिंग। बीजिंग में मध्य विद्यालय के 10 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुरूआती दौरा की जांच में संक्रमण के इन मामलों की पुष्टि हुई। कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शहर के अधिकारियों ने एक सप्ताह …

बीजिंग। बीजिंग में मध्य विद्यालय के 10 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुरूआती दौरा की जांच में संक्रमण के इन मामलों की पुष्टि हुई। कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शहर के अधिकारियों ने एक सप्ताह के लिए स्कूल में कक्षाएं स्थगित कर दीं।

चीन की राजधानी में शुक्रवार को संक्रमण के चार मामले भी सामने आये, जिन्हें अलग से गिना गया था। चीन में शनिवार को संक्रमण के 24,326 नए मामले सामने आये जो स्थानीय स्तर पर हुए संक्रमण के हैं। इनमें अधिकतर मामले ऐसे हैं, जिनमें मरीजों में रोग के लक्षण नहीं हैं। अधिकांश मामले शंघाई से हैं।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि बीजिंग के चाओयांग जिले में, सरकार ने स्कूल की गतिविधियों और कक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया है। सरकार अब कोविड के अन्य मामलों का पता लगाने के लिए सामूहिक जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : यूरोपीय संघ ने नफरती भाषण और दुष्प्रचार पर ऐतिहासिक समझौते को सैद्धांतिक मंजूरी दी