बरेली: मृतक के परिजनों को नहीं मिला मुआवजा, लगा रहे हैं डीएम कार्यालय का चक्कर
बरेली, अमृत विचार। बीती 22 तारीख को ऐसी बस का कम्प्रेशन फटने से हुए हादसे में काम कर रहे मकैनिक विजय की मौत हो गई थी। अधिकारियों की तरफ से मुआवजा का आश्वासन देने के बावजूद भी अब तक परिजनों को सहायता धनराशि अब तक नहीं दी गई है। इस मामले में मृतक के परिजन …
बरेली, अमृत विचार। बीती 22 तारीख को ऐसी बस का कम्प्रेशन फटने से हुए हादसे में काम कर रहे मकैनिक विजय की मौत हो गई थी। अधिकारियों की तरफ से मुआवजा का आश्वासन देने के बावजूद भी अब तक परिजनों को सहायता धनराशि अब तक नहीं दी गई है। इस मामले में मृतक के परिजन आज दोबारा जिला अधिकारी से मिलने पहुंचे हैं।
नगर निगम से की तरफ से शहर में चलाई जा रही इलेक्ट्रॉनिक बसों का चार्जिग स्टेशन मिनी वाईपास के पास वर्कशाप स्वाले नगर पर बनाया गया है। अशोक नगर थाना इज्जनतनगर निवासी मकैनिक विजय की हादसे में मौत हो गई थी। मृतक विजय की पत्नी सुषमा रानी ने बताया कि वह परिवार के साथ जिला अधिकारी से मुआवाजे की मांग को लेकर मुलाकात की थी। कई दिन गुजर जाने के बाद भी उसे आज तक मुआवजा नहीं मिला। शुक्रवार काे वह दाेबारा इस मामले में जिला अधिकारी से मिली और अपना दर्द बताया।
ये भी पढ़ें:-बरेली: IAS सारिका मोहन बनीं नई कमिश्नर, सेल्वा कुमारी जे संभालेंगी मेरठ मंडल की कमान