राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे बरेली के बैडमिंटन खिलाड़ी

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे बरेली के बैडमिंटन खिलाड़ी

बरेली, अमृत विचार। बीते एक दशक में बरेली ने बैडमिंटन खेल ने जो तरक्की की है, उतनी किसी अन्य खेल ने नहीं की। लड़कों के साथ-साथ लड़कियों ने नेशनल लेवल पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वैसे तो जिले से समय-समय पर बेहतरीन खिलाड़ी निकले है,लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बैडमिंटन के लिए यह स्वर्णिम रहा है। उभरते …

बरेली, अमृत विचार। बीते एक दशक में बरेली ने बैडमिंटन खेल ने जो तरक्की की है, उतनी किसी अन्य खेल ने नहीं की। लड़कों के साथ-साथ लड़कियों ने नेशनल लेवल पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वैसे तो जिले से समय-समय पर बेहतरीन खिलाड़ी निकले है,लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बैडमिंटन के लिए यह स्वर्णिम रहा है। उभरते हुए खिलाड़ियों के साथ-साथ वेटरन खिलाड़ियों ने भी नेशनल तक अपनी धाक जमाई है। देश की सबसे बेहतरीन बैडमिंटन अकादमियों में यहां के खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं, 15 से अधिक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर बरेली का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दिशा पाटनी के पिता भी सियासी पिच पर उतरने की तैयारी में जुटे

2010 के आसपास बढ़ने लगा क्रेज
जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल मल्होत्रा ने बताया कि संघ की ओर से लगातार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। स्टेडियम में कोचों की मौजूदगी में खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास किया। वर्तमान में डीपी थापा, अनिल मल्होत्रा ने अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर बरेली का नाम रोशन किया। वहीं, शाहजमां, असरान नकवीं व सारा नकवीं ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर बरेली के खिलाड़ियों के लिए प्रेरित किया। वर्तमान में स्टेडियम में 75 से अधिक खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे है।

लड़कियों की लगातार बढ़ रही है रुचि
साइना नेहवाल, पीवी सिंधु को देखकर अभिभावक अपनी बेटियों को बैडमिंटन खिलाने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं। स्पोर्ट्स स्टेडियम सहित शहर में कालोनियों की ओर से भी बने बैडमिंटन कोर्ट में वर्तमान में 150 से अधिक लड़कियां सुबह शाम बैडमिंटन कोर्ट पर कोचों के निर्देशन व स्वयं ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

वेटरन भी नहीं है पीछे
40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भी बरेली के खिलाड़ी देश में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। वैसे वेटरन खिलाड़ी बहुत पहले से राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई खिताब दिला चुके है। इसमें संघ के सचिव स्वयं भी तमाम राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में न सिर्फ जीत कर आएं वहीं, मेडल भी प्राप्त कर चुके है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम ने नहीं दिया नए वोटरों का डेटा, नगर आयुक्त को भेजने के निर्देश