बरेली: रेलवे टिकट के लिए जल्द पेटीएम से कर सकेंगे भुगतान

बरेली, अमृत विचार। अब जल्द ही टिकट खिड़कियों पर यात्रियों को पेटीएम की सुविधा मिलने जा रही है। जिसके जरिए टिकट खरीदते समय आप कैशलेस भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे प्रशासन बहुत जल्द टिकट काउंटर पर पेटीएम का बार कोड स्कैनर लगाने जा रहा है। हालांकि, स्वैप मशीन और यूपीआई के जरिए मौजूदा समय …
बरेली, अमृत विचार। अब जल्द ही टिकट खिड़कियों पर यात्रियों को पेटीएम की सुविधा मिलने जा रही है। जिसके जरिए टिकट खरीदते समय आप कैशलेस भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे प्रशासन बहुत जल्द टिकट काउंटर पर पेटीएम का बार कोड स्कैनर लगाने जा रहा है।
हालांकि, स्वैप मशीन और यूपीआई के जरिए मौजूदा समय में कैशलेस की सुविधा जंक्शन पर मौजूद है, मगर पेटीएम आने के बाद कैशलेस टिकट खरीदना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।
धीरे-धीरे मोबाइल द्वारा भुगतान करने के लिए पेटीएम का प्रचलन शुरू हो गया है। इसके लिए डेबिट कार्ड रखने की आवश्यकता नहीं होती है। वर्तमान में रेलवे का आरक्षण टिकट, जनरल टिकट का नकद भुगतान करते हैं। जंक्शन पर रेल प्रशासन ने आरक्षण बुकिंग काउंटर, जनरल बुकिंग काउंटर स्वैप मशीन लगा रखी हैं, लेकिन काफी संख्या में यात्री इसका प्रयोग नहीं करते हैं।
रेलवे डेबिड कार्ड के अलावा पेटीएम से भुगतान करने की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके बारे में रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया है। जिसमें कहा गया है कि रेलवे ने पेटीएम कंपनी के साथ समझौता किया है। इसके बाद शीघ्र ही जनरल टिकट और आरक्षण टिकट काउंटर पर पेटीएम का बार कोड स्कैनर लगाने के साथ उसे टिकट बनाने वाले सिस्टम से जोड़ा जाएगा।
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि फिलहाल एटीवीएम से टिकट निकालने के लिए यूपीआई के जरिए भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा स्वैप मशीने भी काउंटर पर उपलब्ध हैं। पेटीएम से भुगतान का सिस्टम विकसित किया जा रहा है। जैसे ही कोई आदेश आता है इसको अमल में लाया जाएगा।
ट्रेन में पेटीएम से टीटीई भी ले सकेंगे जुर्माना
मौजूदा समय में रेलवे प्रशासन द्वारा टीटीई को भी कैशलेस जुर्माना करने के लिए स्वैप मशीनें दी गई हैं। अधिकांश यात्री पेटीएम से भुगतान करने के बारे में जानकारी करते हैंं। कई बार यात्री जुर्माना तक डेबिड कार्ड से भुगतान नहीं करते हैंं। लिहाजा, काउंटर पर पेटीएम की सुविधा शुरू होने के बाद अगले चरण में टीटीई को पेटीएम से जुर्माना वसूली करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें-