बरेली: एडमिट कार्ड नहीं देने पर माधव राव सिंधिया स्कूल में अभिभावकों और छात्रों का हंगामा

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में माधव राव सिंधिया स्कूल में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हो गया। वजह थी स्कूल की ओर से छात्रों को एडमिट कार्ड न देना। बताया जा रहा है कि जिन छात्रों के एडमिट कार्ड नहीं दिए गए है उनमें से कई छात्र ऐसे भी जिनकी फीस जमा नहीं …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में माधव राव सिंधिया स्कूल में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हो गया। वजह थी स्कूल की ओर से छात्रों को एडमिट कार्ड न देना। बताया जा रहा है कि जिन छात्रों के एडमिट कार्ड नहीं दिए गए है उनमें से कई छात्र ऐसे भी जिनकी फीस जमा नहीं हुई है। करीब 30 मिनट तक हंगामा होने के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से एक प्रार्थना पत्र मांगा गया है। जिसमें परीक्षा के बाद फीस जमा कराने की बात लिखी होगी। जिस पर सभी अभिभावक तैयार हो गए और हंगामा शांत हो गया।
सुबह ही पहुंच गए कई अभिभावक
दरअसल, स्कूलों में परीक्षा के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड दिए जा रहे है। मगर माधव राव सिंधिया स्कूल में कई छात्र ऐसे है जिन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिए गए। ऐसे में उनके अभिभावक बुधवार सुबह ही स्कूल पहुंचे और उन्होंने एडमिट कार्ड न देने की वजह पूछने लगे। मगर इसी बीच वहां पर उन्होंने हंगामा काटना शुरू कर दिया। अभिभावकों के लिए स्कूल का गेट बंद कर दिया गया। वह सभी गेट पर ही खड़े होकर हंगामा काट रहे थे।
लगभग 30 मिनट तक स्कूल के अंदर हंगामा चलता रहा। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से यह प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा कि वह परीक्षा के बाद में फीस जमा कर देंगे। अभिभावक इस पर राजी हो गए। इसके बाद जाकर हंगामा समाप्त हुआ।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: स्कूल टेंपो से टकराई रोडवेज बस, कई बच्चे हुए चोटिल