बरेली: 24 मार्च से 11 अप्रैल तक होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं
बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित की जाएंगी। परिषद ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन 16 से 28 फरवरी तक किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। प्री बोर्ड की परीक्षाएं …
बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित की जाएंगी। परिषद ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन 16 से 28 फरवरी तक किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। प्री बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी तक समाप्त हो जाएंगी।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 व 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए बोर्ड परीक्षाएं मार्च में होंगी। बोर्ड से मिली सूचना के मुताबिक सभी कक्षाओं में कोर्स पूरा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है।16 से 28 फरवरी तक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चलेगा। कक्षा 9 और 11 वीं की वार्षिक परीक्षाओं के नंबर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – बारिश के चलते बरेली कॉलेज समेत यूपी के शिक्षण संस्थानों में बढ़ी छुट्टी