बरेली: जुलाई तक बदायूं रोड पर झेलनी होंगी मुश्किलें

बरेली: जुलाई तक बदायूं रोड पर झेलनी होंगी मुश्किलें

बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड पर जलभराव के हाल इस माह भी ऐसे ही रहेंगे। सड़क पर जलभराव होता रहेगा और राहगीर संभलकर नहीं चले तो गिरकर चोटिल होते रहेंगे। गुरुवार को भी कई राहगीर सड़क के गड्ढों की कीचड़ में गिर गए और कई गिरने से बचे। दोपहिया और साइकिल सवारों के सामने सबसे …

बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड पर जलभराव के हाल इस माह भी ऐसे ही रहेंगे। सड़क पर जलभराव होता रहेगा और राहगीर संभलकर नहीं चले तो गिरकर चोटिल होते रहेंगे। गुरुवार को भी कई राहगीर सड़क के गड्ढों की कीचड़ में गिर गए और कई गिरने से बचे। दोपहिया और साइकिल सवारों के सामने सबसे ज्यादा दिक्कतें हैं।

मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने 28 जून तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक बिजली विभाग के अधिकारी सभी पोल नहीं हटा सके। बदायूं रोड पर नाला निर्माण जल निगम करवा रहा है। अभी तक निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। गुरुवार को नगर आयुक्त अभिषेक आनंद और बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उनके साथ अभियंताओं की टीम भी रही।

सड़क किनारे से ट्रांसफार्मर नहीं हट सके
अभी तक लगभग 500 मीटर की बिजली लाइन के पोल हट पाएं है। ऐसे में 500 मीटर लंबे और 3 मीटर गहरे नाले की खोदाई कर उसका निर्माण 28 जून तक खत्म करना संभव नहीं है। जल निगम द्वारा निर्मित नाले को बंधा लगाकर बनाए जाने से सड़क पर जलभराव हो रहा था। अब इस बंधे को हटवा दिया गया है। अब यहां निर्माण कार्य जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- बरेली: युवक के नाम से खोला फर्जी खाता, रिपोर्ट दर्ज