बरेली: कोहरे की वजह से देरी से आ रही ट्रेनें

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ तो मंगलवार को किसानों के आंदोलन के चलते काफी संख्या में ट्रेनों प्रभावित रहीं तो दूसरी तरफ कोहरे के कारण ट्रेनें लेट भी हो रही हैं। लखनऊ मेल से लेकर गरीब रथ एक्सप्रेस तक देरी से पहुंची। 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 4:23 बजे की जगह 4:50 बजे 36 …

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ तो मंगलवार को किसानों के आंदोलन के चलते काफी संख्या में ट्रेनों प्रभावित रहीं तो दूसरी तरफ कोहरे के कारण ट्रेनें लेट भी हो रही हैं। लखनऊ मेल से लेकर गरीब रथ एक्सप्रेस तक देरी से पहुंची। 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 4:23 बजे की जगह 4:50 बजे 36 मिनट की देरी से पहुंची।

12436 नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 3:33 बजे की जगह 4:04 बजे 32 मिनट की देरी से पहुंची, 12230 लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय 2:37 बजे की जगह 3:18 बजे करीब 42 मिनट की देरी से पहुंची, 12209 काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस 11:35 बजे की जगह 12:25 बजे 40 मिनट की देरी से जंक्शन पहुंची। इसके अलावा 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस,13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ,15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस,

13152 जम्मू तवी-कोलकाता सियालदाह एक्सप्रेस, 12332 जम्मू तवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, 22453 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस,18103 टाटानगर-अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस,14265 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस,14308 बरेली-प्रयागराज संगम मुगलसराय एक्सप्रेस, 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट, 14236 बरेली-वाराणसी वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहीं।