बरेली: नहाते समय तीन बच्चों की तालाब में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली: नहाते समय तीन बच्चों की तालाब में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मिलक अलीनगर गांव में में नहाते समय तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर और सीओ नवाबगंज पहुंचे। जानकारी के मुताबिक एक ही गांव के आठ वर्षीय आशीष, सुमत(नौ वर्षीय) और छह वर्षीय लव सागर …

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मिलक अलीनगर गांव में में नहाते समय तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर और सीओ नवाबगंज पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक एक ही गांव के आठ वर्षीय आशीष, सुमत(नौ वर्षीय) और छह वर्षीय लव सागर को परिजनों ने तीनों बच्चों को एसआरएमएस लेकर गए, जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने अवैध खनन से ग्राम समाज की अमृत सरोवर तालाब ज्यादा गहरे होने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाहा, डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी