बरेली: 1995 में की थी मारपीट, अब तक चल रहा मुकदमा, कोर्ट में पेश नहीं हुए तो फिर से हो गए गिरफ्तार

बरेली: 1995 में की थी मारपीट, अब तक चल रहा मुकदमा, कोर्ट में पेश नहीं हुए तो फिर से हो गए गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन जीआरपी ने गुरुवार को सुभाष नगर के राजीव नगर कॉलोनी से एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि इस बुजुर्ग के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया था। जिसके बाद बुजुर्ग को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह बुजुर्ग बीते वर्ष …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन जीआरपी ने गुरुवार को सुभाष नगर के राजीव नगर कॉलोनी से एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि इस बुजुर्ग के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया था। जिसके बाद बुजुर्ग को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह बुजुर्ग बीते वर्ष 2010 से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। जिसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया।

किस मामले में चल रहा था मुकदमा
जीआरपी के मुताबिक वर्ष 1995 में बरेली जंक्शन पर राकेश, जिलेंद्र और विष्णु दयाल तीनों लोगों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। जिसके बाद जीआरपी ने तीनों का 151 में चालान कर दिया। इसके बाद जब इन्हें कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट की दी गई तारीखों पर इन्होंने कोर्ट में पेश होना बंद कर दिया। 2010 से विष्णु दयाल कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद कोर्ट ने इनके लिए नोटिस जारी किया और जीआरपी ने गुरुवार को विष्णुदयाल को राजीव नगर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है।

बाकी आरोपी भी चल रहे फरार
जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम ने बताया कि बाकी दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया है। मगर वह अभी तक जीआरपी की हिरासत में नहीं आ सके है। जल्द ही फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े-

भारतीयों को खारकीव से सुरक्षित निकालने के लिए 6 घंटे तक हमला नहीं करेगा रूस