लखीमपुर खीरी: शीतगृह में न होने पाए आलू की अवैध जमाखोरी, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उद्यान अधिकारी को दिए निर्देश

गत वर्ष की तरह इस साल उसी अनुपात में हो आलू की निकासी

लखीमपुर खीरी: शीतगृह में न होने पाए आलू की अवैध जमाखोरी, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उद्यान अधिकारी को दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को जिले में आकर राजापुर मंडी, जिला उद्यान कार्यालय एवं शीत ग्रह का निरीक्षण किया। साथ ही विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आलू की अवैध जमाखोरी न होने के निर्देश दिए।

राजापुर मंडी पहुंचकर उन्होंने मंडी परिषद में निर्माण कार्यों की प्रगति देखकर गुणवत्तापरक कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मंडी परिसर में किसानों के बैठने, आराम करने के लिए सुसज्जित कक्ष तैयार किए जाए, जिसमें किसानों के लिए चाय-पानी आदि का इंतजाम रहे। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मंडी परिषद की संपत्ति पर अवैध कब्जा न होने पाए। जिला उद्यान कार्यालय के निरीक्षण में डीएचओ मृत्युंजय सिंह को सप्ताह में एक दिन क्षेत्र में निकलकर विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ गांवों में चौपाल करें। उसमें किसानों को उद्यान विभाग की योजनाएं और उनके लाभ बताएं। 

उन्होंने वृक्षारोपण, विभिन्न विभागीय योजनाएं का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश देकर कहा कि किसानों को नगदी फसले ज्यादा उगाने के लिए  किसानों को प्रोत्साहित करे, जिससे किसान स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, औषधीय फसलें, फूलों की खेती कर ज्यादा मुनाफा कमा सकें। उन्होंने निजी क्षेत्र के शिवा कोल्ड स्टोरेज (शीत ग्रह) का निरीक्षण कर किसानों को आलू निकासी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा। 

उन्होने कहा कि इससे किसानों को अच्छे दाम मिलने के साथ मंडी में आलू की आवक भी बनी रहेगी। डीएचओ को कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण आलू की अवैध जमाखोरी न होने देने के निर्देश दिए। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी उस अनुपात में निकासी हर हालत में करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, 25 जुलाई से डालीगंज व मैलानी से जुड़ जाएगा पीलीभीत...चलेंगी तीन जोड़ी पैसेंजर

ताजा समाचार

Kanpur: मदरसों के जरिये बच्चियों को ऑनलाइन तालीम की पहल शुरू, प्रदेशव्यापी अभियान चलाने की तैयारी
UP News: प्रदूषण को काबू में करने के लिए सीएम योगी ने तैयार किया मास्टर प्लान, सभी जिलों में होगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय 
Kanpur News: परीक्षण में खरी उतरी ट्रांसगंगा सिटी पुल की डीपीआर; अगले हफ्ते यूपीसीडा बोर्ड बैठक में बजट को दी जाएगी मंजूरी
वक्फ कानून गरीब मुसलमानों के लिए वरदान: मोहसिन रजा बोले- यूपी में अरबों-खरबों की वक्फ जमीनें हैं, पर इनसे आमदनी शून्य
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...अब चलती ट्रेन में ATM से निकाल सकेंगे पैसे, सफर में नहीं होगी कैश की टेंशन
सीतापुर में मधुमक्खियों के हमले में बुजुर्ग की मौत, बच्ची घायल