बरेली: भरभराकर गिरी दीवार, दबकर पति-पत्नी की मौत, घर में मचा कोहराम

बरेली: भरभराकर गिरी दीवार, दबकर पति-पत्नी की मौत, घर में मचा कोहराम

बरेली,अमृत विचार। सिरौली के गांव ताखा उर्फ सुकटिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर की कच्ची दीवार दंपत्ति समेत बच्ची पर गिर पड़ी।  दीवार गिरने से दबकर चौकीदार की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चौकीदार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दंपति की मौत से घर में कोहराम …

बरेली,अमृत विचार। सिरौली के गांव ताखा उर्फ सुकटिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर की कच्ची दीवार दंपत्ति समेत बच्ची पर गिर पड़ी।  दीवार गिरने से दबकर चौकीदार की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चौकीदार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दंपति की मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

गांव ताखा उर्फ सुकटिया के 55 वर्षीय सुरेश वाल्मीकि गांव के चौकीदार थे। बीती रात उनकी पत्नी मुन्नी देवी, धेवती सिमरन(8) घर में कच्ची दीवार के पास सो रहे थे। सोमवार की सुबह करीब चार बजे उनके घर की दीवार अचानक भर-भराकर उन लोगों के ऊपर गिर गई। और तीनों मलवे में दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास घरों के लोग दौड़े और मलवे को हटाकर तीनों को बाहर निकाला तब तक मुन्नी देवी की मौत हो गई जबकि सुरेश गम्भीर रूप से घायल हो गए।

धेवती सिमरन के खरोंच भी नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका मुन्नी देवी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके पर हल्का लेखपाल मनवीर और कानूनगो मौके पर पहुंचे। घायल सुरेश को किसी ने भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया बल्कि उनके बेटों के दिल्ली से आने का इंतजार करने लगे।

दोपहर तक सुरेश को इलाज नहीं मिल पाने से चौकीदार ने भी इलाज के अभाव में घर पर ही दम तोड दिया। मृतक दंपतित के तीन बेटे मुकश, जोगेश और नन्हे हैं। दो दिल्ली में मजदूरी करते हैं। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने परिवार को ढांढस बंधा कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। तहसीलदार आरडी वर्मा ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार को जल्द हर संभव सरकारी मदद की दिलवाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: बीजेपी निकालेगी विशाल तिरंगा यात्रा, तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

ताजा समाचार