बरेली: दरगाह शराफत मियां पर कई इलाकों से पहुंचे चादरों के जुलूस, जायरीन के लिए 24 घंटे रहेगा लंगर

बरेली: दरगाह शराफत मियां पर कई इलाकों से पहुंचे चादरों के जुलूस, जायरीन के लिए 24 घंटे रहेगा लंगर

बरेली, अमृत विचार। शाह मौलाना शराफत अली मियां का 55 वां उर्स 5 से 8 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह पर प्रबंधन कमेटी की बैठकें जारी हैं। जायरीन के ठहराने के लिए दरगाह का मेहमान खाना है। साथ ही आस-पास के दर्जनों मकानों की साफ सफाई कराई जा रही है। …

बरेली, अमृत विचार। शाह मौलाना शराफत अली मियां का 55 वां उर्स 5 से 8 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह पर प्रबंधन कमेटी की बैठकें जारी हैं। जायरीन के ठहराने के लिए दरगाह का मेहमान खाना है। साथ ही आस-पास के दर्जनों मकानों की साफ सफाई कराई जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र के स्कूलों व शादी हालों में भी जायरीन के ठहराने की व्यवस्था कराई जायेगी।

उर्स की सभी रस्में सज्जादानशीन शाह सकलैन मियां की सरपरस्ती में अदा की जाएंगी। मोहम्मद गाजी सकलैनी कादरी द्वारा निगरानी की जाएगी। जायरीन के लिए लंगर लगातार जारी रहेगा। मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताया कि उर्स में चादरों के जुलूस लेकर आने वाले अकीदतमंद पहुंच रहे हैं। सोमवार को बदायूं रोड के ग्राम कैमुआ, सरदार नगर, देवचरा से सैंकड़ों अकीदतमंद अपने-अपने गांव से पैदल चलकर चादर का जुलूस लेकर आए।

अकीदतमंदों ने सज्जादानशीन सकलैन मियां से मिलकर अपने लिए दुआ कराई। जुलूस में मोहम्मद नबी सकलैनी, अन्ने सकलैनी, एहसान नबी सकलैनी, इसरार, नबी बख्श सकलैनी, जाबिर सकलैनी, इकबाल हुसैन सकलैनी, हाजी मोहम्मद नबी सकलैनी, साबिर सकलैनी, जाहिद सकलैनी, हाजी ख्वाजा हसन सकलैनी, गौस मुहम्मद सकलैनी आदि शामिल रहे।

घेर शेख मिठ्ठू में जश्न-ए-शाह शराफत मियां मनाया

बरेली। सोमवार को मोहल्ला जखीरा घेर शेख मिठ्ठू में जश्न-ए-शाह शराफत अली मियां मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज ईशा की नमाज के बाद रात 9 बजे कुरान की तिलावत से हाफिज नफीस सकलैनी ने किया। कार्यक्रम शाह सकलैन मियां की सरपरस्ती में किया गया। निजामत की जिम्मेदारी मुख्तार सकलैनी तिलहरी नेअंजाम दी। खास मुकर्रिर अल्लामा नूर मोहम्मद सकलैनी मुरादाबादी ने तकरीर में तालीम पर जोर दिया।

मौलाना नफीस, आमिल सकलैनी, हसीब सकलैनी, मजहर सकलैनी, सैयद अरबाज सकलैनी, मुख्तार सकलैनी, आफाक सकलैनी, हाफिज नफीस, हाफिज व कारी आमिल सकलैनी, हाफिज जुबैर सकलैनी, जिया सकलैनी, जाने आलम सकलैनी, इंतजार सकलैनी, हाजी लतीफ सकलैनी, मजहर हुसैन सकलैनी आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के आयोजक सरदार सकलैनी, इफ्तिखार सकलैनी, सदाकत सकलैनी, वजाहत सकलैनी, शौकीन सकलैनी, तनवीर सकलैनी रहे। दरगाह शराफत मियां के मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताया कि मंगलवार को मोहल्ला कांकर टोला में ईशा की नमाज के बाद रात 9 बजे जश्ने शाह शराफत मनाया जायेगा।

ये भी पढ़ें – बरेली: मंडलायुक्त बोलीं- अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचाने की प्राथमिकता, महाअष्टमी पर मिला काम करने का मौका