Lok Sabha Elections 2024 : संभल में वोटिंग कल, कोई मतदान से रोके तो मिलाएं फोन...तुरंत पहुंचेगी पुलिस

Lok Sabha Elections 2024 : संभल में वोटिंग कल, कोई मतदान से रोके तो मिलाएं फोन...तुरंत पहुंचेगी पुलिस

संभल,अमृत विचार। कल मतदान के समय कोई आपको मतदान करने सो रोके या डराये धमकाये तो तुरंत पुलिस कंट्रोल को फोन करें। पुलिस अधीक्षक ने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ ही सीओ सर्किल स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय किये हैं। फोन मिलाते ही कुछ देर में ही पुलिस की मदद मिलेगी।  

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि किसी को भी न तो मतदाताओं को डराने धमकाने दिया जायेगा और न ही मतदान प्रभावित करने दिया जायेगा। कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम पर फोन करेगा तो कुछ ही मिनट में पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।

  • जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम- 9454405190
  • संभल कंट्रोल रूम- (संभल, हयातनगर, हजरतनगर गढ़ी व कैलादेवी थाना) - 7839875632
  • असमोली कंट्रोल रूम- (असमोली, नखासा व ऐचोड़ा कंबोह थाना) - 7839875624
  • चन्दौसी कंट्रोल रूम- (चन्दौसी, बनियाठेर और कुढ़फतेहगढ़ थाना) - 7839875634
  • गुन्नौर कंट्रोल रूम- (गुन्नौर रजपुरा और जुनावई थाना) - 7839875636
  • बहजोई कंट्रोल रूम- (बहजोई और धनारी थाना) - 7839875643

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: UP में तीसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी, इन 10 सीटों पर होगी कल वोटिंग