Fatehpur: ठेकेदार ने वाहन रोकने पर वन रक्षक को पीटा, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Fatehpur: ठेकेदार ने वाहन रोकने पर वन रक्षक को पीटा, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

फतेहपुर, अमृत विचार। धाता थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान लकड़ी कटवाकर बेचने जा रहे ठेकेदार ने वाहन रोकने पर वन रक्षक को पीट दिया। वन दरोगा ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

खखरेरू रेंज क्षेत्र में अनूप कुमार शुक्ल वन दरोगा हैं। उन्होंने बताया कि धाता लकड़ी लदी लोडर तिरपाल से ढकी आने की सूचना पर रात को रोकवाई गई। चालक से पूछताछ में पता लगा कि लकड़ी देवरार गांव से इरफान निवासी चमनगंज कस्बा मंझनपुर थाना मंझनपुर कौशांबी ने कटवा लदवाई है। गाड़ी में इरफान मौजूद मिला।

पेड़ कटान व परिवहन कागजात मांगे। कागज न मिलने पर थाना धाता ले जाने लगे। उसने थाने जाने से मना किया और गाली गलौज कर मारपीट की। मारपीट में वन रक्षक अनुरुद्ध सिंह को गंभीर चोट आई। उधर, ललौली थाने के तपनी गांव में सागौन के पेड़ काटने का वन दरोगा रवींद्र कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मौके से 30 पेड़ सागौन के अवैध रूप से काटे गए। सागौन के पेड़ रोहित सिंह के हैं। उन्होंने बिना अनुमति कटवाए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।