बरेली: मंडलायुक्त बोलीं- अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचाने की प्राथमिकता, महाअष्टमी पर मिला काम करने का मौका

बरेली: मंडलायुक्त बोलीं- अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचाने की प्राथमिकता, महाअष्टमी पर मिला काम करने का मौका

बरेली, अमृत विचार। नवनियुक्त मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने कहा कि देवी दुर्गा अष्टमी के मौके पर बरेली की धरती से कार्य करने का अवसर मिला है। पिछले नौ साल से फील्ड से बाहर थी। मंडल के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास रहेगा। हर नागरिक को ईज ऑफ लिविंग होना चाहिए, इसके …

बरेली, अमृत विचार। नवनियुक्त मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने कहा कि देवी दुर्गा अष्टमी के मौके पर बरेली की धरती से कार्य करने का अवसर मिला है। पिछले नौ साल से फील्ड से बाहर थी। मंडल के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास रहेगा। हर नागरिक को ईज ऑफ लिविंग होना चाहिए, इसके लिए राज्य सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं, उनकी समीक्षा कर सुधार लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें – बरेली: साठगांठ ऐसी कि शॉपिंग मॉल के 40 लाख के टैक्स का एरियर कर दिया माफ, निगम की आय को लगाई चपत

हर घर नल योजना में मंडल के प्रत्येक घर को शुद्ध पानी मिले, यह कार्य उनकी प्राथमिकता में है। इस योजना में किस जनपद में क्या प्रगति है, इसकी समीक्षा कर टंकियों की गुणवत्ता भी परखी जाएगी। गरीबी उन्मूलन, शिक्षा गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवा और ऑपरेशन कायाकल्प समेत अन्य योजनाएं प्राथमिकता में शामिल हैं। महिलाओं और बच्चों में खून की कमी ( एनीमिया) को दूर करने के साथ छोटे बच्चों में बढ़ते मोटापे को कम करने के लिए जो योजनाएं संचालित हैं, उनकी मॉनीटरिंग की जाएगी।

एनीमिया के संबंध में एडी हेल्थ से मंडल की रिपोर्ट मांगी है। कमिश्नरी सभागार में मीडिया से बात करते हुए आईएएस संयुक्ता समद्दार ने बताया कि उच्च शिक्षा में जेंडर गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रहेगा। एक छात्र पर एक छात्रा को पढ़ना जरूरी है। तभी जेंडर गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। बरेली मंडल की स्थिति परखेंगे। गांव-गांव बिजली पहुंच गई लेकिन अभी तमाम ऐसे स्कूल हैं जहां बिजली नहीं पहुंची है।

बरेली मंडल के सभी जनपदों में ऐसे कितने स्कूल हैं जहां बिजली नहीं, उनकी रिपोर्ट मंगाकर बिजली पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता में कराया जाएगा है। मंडलायुक्त ने स्पष्ट कहा है कि उन्होंने अभी तक नीति आयोग में जो योजनाएं बनाईं, उन पर धरातल पर कितना काम हाे रहा है, यह सही तरह से परखने का मौका अब मिला है। फील्ड में रहकर ही योजना की सही स्थिति जानी जा सकती है।

तो बरेली में 37 प्रतिशत गरीबी

 मंडलायुक्त ने बताया कि बहुआयामी गरीबी सूचकांक की 2020 में जारी रिपोर्ट में बरेली में 37 प्रतिशत गरीबी है। बदायूं में 57 प्रतिशत तो शाहजहांपुर में 53 प्रतिशत है। नीति आयोग में गरीबी उन्मूलन के लिए बहुआयामी गरीबी सूचकांक योजना तैयार की गई थी।

स्मार्ट सिटी की समीक्षा को 7 अक्टूबर को बुलाई बैठक

 नवनियुक्त मंडलायुक्त ने बताया कि बरेली स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों को समय से पूरा कराने के साथ उनकी गुणवत्ता बेहतर हो, इसकी मॉनीटरिंग लगातार होगी। कागज में तैयार प्रोजेक्ट और जमीनी हकीकत में कितना अंतर है, गुणवत्ता समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा बैठक बुलाई गई है। 7 अक्टूबर को नगर निगम में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों की समीक्षा करने के लिए बैठक रखी है। स्मार्ट सिटी के रुके कार्य जल्द पूरे कराए जाएंगे।

नवनियुक्त मंडलायुक्त ने पदभार किया ग्रहण

 नवनियुक्त मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार सोमवार की शाम करीब 7 बजे कमिश्नरी पहुंचीं और पदभार ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि वह 1999 बैच की आईएएस हैं। बदायूं की डीएम रह चुकी हैं। कोलकाता की रहने वाली आईएएस संयुक्ता समद्दार राज्य के 10 जनपदों में डीएम रही हैं। पिछले नौ साल से भारत सरकार में कार्यरत थीं। पांच साल से नीति आयोग नई दिल्ली में कार्य कर रहीं थीं।

एनसीआर की प्लानिंग बोर्ड का भी कार्य किया। डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, अपर आयुक्त वित्त प्रीति जायसवाल, एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया, एडीएम सिटी डा आरडी पांडेय, एडीएम वित्त संतोष बहादुर सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने नवनियुक्त मंडलायुक्त का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें – बरेली: विवि के छात्रावास में हो बायोगैस, आटोमैटिक किचन की सुविधा- आनंदीबेन पटेल