बरेली: गर्भवती महिला को दबंगों ने पीटा, परिजनों ने की एसएसपी से शिकायत

बरेली: गर्भवती महिला को दबंगों ने पीटा, परिजनों ने की एसएसपी से शिकायत

बरेली, अमृत विचार। गांव में रहने वाले दबंगों ने एक विधवा व उसके परिवार को बुरी तरह पीटा जिसमें एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने एसएसपी से न्याय …

बरेली, अमृत विचार। गांव में रहने वाले दबंगों ने एक विधवा व उसके परिवार को बुरी तरह पीटा जिसमें एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

थाना फतेहगंज पश्चिमी गांव धनेटा-चनेटा निवासी बाबू राम की पत्नी गायत्री देवी ने आरोप लगाया है कि बीती रात उसके गांव में रहने वाले दबंगों ने धावा बोल कर उन लोगों को लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया। हमले में उसकी गर्भवती बहु भी घायल हो गई। परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। इस मामले में महिला ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है।

ये भी पढ़ें – बरेली: तालाब की जमीन पर कर रखा था कब्जा, नगर निगम ने कराया मुक्त

ताजा समाचार