बरेली: कैंट बोर्ड के स्कूलों की बदलेगी तस्वीर, आरएन कालेज में बनेगी कंप्यूटर लैब, मिलेगी ड्रेस

बरेली: कैंट बोर्ड के स्कूलों की बदलेगी तस्वीर, आरएन कालेज में बनेगी कंप्यूटर लैब, मिलेगी ड्रेस

बरेली, अमृत विचार। कैंट प्रशासन ने क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की रूपरेखा तैयार कर ली है। इसके लिए कैंट बोर्ड मुख्यालय से 23 लाख की धनराशि स्वीकृत हो गई है। उम्मीद है कि नवंबर माह तक स्कूलों में कंप्यूटर लैब, हाईटेक हॉल, प्रोजेक्टर युक्त स्मार्ट कक्षाएं और शतप्रतिशत बच्चों को यूनिफार्म …

बरेली, अमृत विचार। कैंट प्रशासन ने क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की रूपरेखा तैयार कर ली है। इसके लिए कैंट बोर्ड मुख्यालय से 23 लाख की धनराशि स्वीकृत हो गई है। उम्मीद है कि नवंबर माह तक स्कूलों में कंप्यूटर लैब, हाईटेक हॉल, प्रोजेक्टर युक्त स्मार्ट कक्षाएं और शतप्रतिशत बच्चों को यूनिफार्म मिल जाएगी। कैंट बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक आरएन टैगोर इंटर कॉलेज में 25 कंप्यूटर से युक्त लैब स्थापित की जाएगी।

ये भी पढ़ें – बरेली: युवक की भाला मारकर गैर इरादतन हत्या के आरोपी को 10 वर्ष की कैद

कॉलेज के अलावा अतिरिक्त बाहरी छात्रों के लिए लैब का उपयोग वोकेशनल प्रशिक्षण केंद्र के तौर पर भी किया जाएगा। प्रोजेक्टर व स्क्रीन सहित कई अन्य उपयोगी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कैंट बोर्ड की योजना के अनुसार आरएन टैगोर जूनियर हाईस्कूल, बालिका प्राइमरी स्कूल और आरए बाजार स्थित प्राइमरी स्कूल के कुल 481 छात्रों को यूनिफार्म वितरित की जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र की बदहाल सड़कों को दुरुस्त कराया जाएगा। इसके लिए बोर्ड की ओर बजट स्वीकृत हो गया है। नवंबर माह के अंत तक यह कार्य पूरे हो जाएंगे।

स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इन कार्यों के लिए मुख्यालय की ओर से बजट स्वीकृत हो गया है। साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए जल्द ही पैच वर्क शुरू कराया जाएगा। – विवेक सिंह, सीईओ, कैंट बोर्ड

ये भी पढ़ें – बरेली: दीपावली को लेकर सज गया रंग-बिरंगी लाइट और झालरों का बाजार